Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Result download pdf: Jharkhand CGL result declared jssc nic in jharupdate direct link

JSSC CGL Result , Download Pdf : झारखंड सीजीएल रिजल्ट jssc.nic.in पर जारी, Direct Link

  • JSSC CGL Result : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी jssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

JSSC CGL Result : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी jssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 2,025 पदों के लिए 2,231 अभ्यर्थियों को अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जांच के लिए बुलाया गया है। आयोग ने परिणाम जारी करने के साथ सफल अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक होगा। अगर कोई अभ्यर्थी इस अवधि में डीवी के लिए नहीं आ सकता तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आ सकता है लेकिन इसके लिए उसे अनुपस्थिति के कारणों का प्रमाणिक तथ्य पेश करना होगा। झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची में होगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक यह दो शिफ्टों में होगा - प्रथम पाली पूर्वाहन 10.30 बजे से अपराहन 01.30 बजे एवं द्वितीय पाली अपराहन् 2.30 बजे से अपराहन् 05.30 बजे तक होगी। आयोग ने कहा है कि दोनों शिफ्टों के अभ्यर्थी जांच शुरू हाने से एक घण्टा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाना अंतिम चयन नहीं है। आयोग खाली पदों के अनुसार उस लिस्ट से अलग अभ्यर्थियों को भी आवश्यकता के अनुसार प्रमाणपत्रों की जांच के लिए बुला सकता है। आयोग ने अभ्यर्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट देखने का भी अपील की है।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट उनके प्राप्तांक के नॉर्मलाइज्ड अंक के आधार पर तैयार की गई है।

यहां देखें पूरा रिजल्ट

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या लाएं

अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवदेन में दी गई डिटेल्स से संबंधित प्रमाण पत्रों की मलू प्रति एवं एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है।

अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र नीचे दिए गए क्रम में जांच के लिए लेकर आना सुनिश्चित करेंगे -

- परीक्षा का एडमिट कार्ड (मूल प्रति)

- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित-जैसा की विवरणिका की कण्डिका-6 में अंकित है)।

- आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- क) जाति/आय एवं सपंत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र

- खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- दिव्यागंता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- भूतपूर्व सैनिक हाने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- आर्थिक रूप से कमजोर संबंधित अद्यतन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- अगर कोई अभ्यर्थी इस अवधि में डीवी के लिए नहीं आ सकता तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आ सकता है लेकिन इसके लिए उसे अनुपस्थिति के कारणों का प्रमाणिक तथ्य पेश करना होगा।

फाइनल आंसर-की बदलाव

इससे पहले मंगलवार को आयोग ने फाइनल आंसर-की में फिर से बदलाव किया था। संशोधित फाइनल आंसर-की में कुल 11 प्रश्नों के सभी ऑप्शन गलत होने के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया है। जो प्रश्न रद्द किए गए हैं, उनमें सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए जाएंगे। जो प्रश्न रद्द हुए, इनमें पहले प्रश्नपत्र के 4 और दूसरे के खोरठा के एक, संताली के 5 और कुड़ुख के 4 प्रश्न हैं। पहले व दूसरे के अंतर्गत खोरठा, नागपुरी, संताली, कुडुख विषयों के अतिरिक्त अन्य सभी विषयों के अंतिम मॉडल उत्तर वही रहेंगे, जो 18 अक्टूबर को जारी हुए थे।

जेएसएससी ने नोटिस में कहा, 'झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अन्तर्गत दिनाकं 18.10.2024 को प्रकाशित अंतिम उत्तर कुंजी के विरूद्ध प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र 2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयां से संबंधित अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए। अतः आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरांत इन अभ्यावेदनों के माध्यम से लाये गये तथ्यों की विशेषज्ञों की समिति द्वारा पुनर्समीक्षा की गई। विशेषज्ञों की समिति द्वारा प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र-2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषयों से सम्बन्धित कुछ प्रश्नों की गठित अंतिम उत्तर कुंजी को संशोधित करने का परामर्श दिया गया। प्रश्न पत्र 1 एवं प्रश्न पत्र 2 के अन्तर्गत खोरठा, नागपुरी, संथाली एवं कुडुख विषया के अतिरिक्त अन्यों सभी विषयों की दिनांक 18.10.2024 को प्रकाशित अंतिम उत्तर कुंजी यथावत रहेगी।

2. जिन प्रश्नों के विरूद् क्रॉस अंकित है, ऐसे प्रश्न रद्द प्रश्न हैं जिसमें उस विषय की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियाों को पूर्ण अंक प्रदान किये जायंगे ।

पेपर-1 भाषा ज्ञान का था जो कि सिर्फ क्वालिफाइंग था। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी भाषा ज्ञान के अंक जोड़कर कुल 30 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसमें प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे।

अन्य दो पेपरों चिन्हित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा एवं सामान्य ज्ञान में न्यूनतम 30 फीसदी अंक पाना अनिवार्य है। इन्हों दोनों पेपरों के प्राप्तांक के योगफल के आधार पर सामान्य मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और मेधा-सह-विकल्प के आधार पर कोटिवार रिक्त पदों की संख्या के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। मेरिट में अंक समान रहने पर मेधा का निर्धारण उम्मीदवारों की जन्म तिथि के आधार पर किया जाएगा । जिनकी उम्र ज्यादा होगी, उन्हे अपेक्षाकृत ऊपर स्थान मिलेगा।

वैकेंसी का ब्योरा

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863

कनीय सचिवालय सहायक- 335

श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी- 182

प्लानिंग असिस्टेंट - 05

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252

अंचल निरीक्षक- 185

बैकलॉग पद

कनीय सचिवालय सहायक 08

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें