Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL RESULT 2024 released know guidelines for document verification process

JSSC CGL Result 2024: झारखंड सीजीएल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या-क्या साथ लेकर जाएं? शेड्यूल चेक करें

  • JSSC CGL Document Verification Schedule: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सीजीएल परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट जरूर जान लें।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

JSSC CGL Document Verification Guidelines: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सीजीएल परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार जांच स्थल पर जांच शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचे।

जो उम्मीदवार 16 से 20 दिसंबर 2024 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करा पाएंगे, वे 26 दिसंबर से 27 दिसंबर तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा सकते हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का समय 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्या लेकर जाएं-

अभ्यर्थी जांच के लिए ऑनलाइन आवदेन में दी गई डिटेल्स से संबंधित प्रमाण पत्रों की मलू प्रति एवं एक स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा हाल में खींचा गया दो पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होंगे। प्रमाण पत्रों की जांच में उपस्थित नहीं होने तथा वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की अवस्था में संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता समाप्त करने पर आयोग निर्णय ले सकता है। अभ्यर्थी वांछित प्रमाण पत्रों (ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टि के अनुसार) की मूल एवं स्व-हस्ताक्षरित छायाप्रति तथा अन्य प्रमाण पत्र नीचे दिए गए क्रम में जांच के लिए लेकर आना सुनिश्चित करेंगे -

- परीक्षा का एडमिट कार्ड (मूल प्रति)

- शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र (अंक पत्र सहित-जैसा की विवरणिका की कण्डिका-6 में अंकित है)।

- आरक्षण एवं स्थानीयता संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- क) जाति/आय एवं सपंत्ति प्रमाण पत्र ख) स्थानीयता प्रमाण पत्र

- खेलकूद कोटा आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- दिव्यागंता श्रेणी आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- भूतपूर्व सैनिक हाने से संबंधित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- आर्थिक रूप से कमजोर संबंधित अद्यतन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

- अगर कोई अभ्यर्थी इस अवधि में डीवी के लिए नहीं आ सकता तो वह 26 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच आ सकता है लेकिन इसके लिए उसे अनुपस्थिति के कारणों का प्रमाणिक तथ्य पेश करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें