Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL: Petition in court cancel Jharkhand CGL recruitment exam decision may on 14 october

JSSC CGL : झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा रद्द करने को कोर्ट में याचिका, 14 को आयोग की अहम बैठक

  • जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसकी जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की कमेटी से जांच का आग्रह किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 10 Oct 2024 07:52 AM
share Share

जेएसएससी की स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा (सीजीएल) रद्द करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। प्रकाश कुमार ने याचिका दायर कर परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पूरी प्रक्रिया की सीबीआई या हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज की कमेटी से जांच का आग्रह किया है। याचिका में कहा है कि परीक्षा में गड़बड़ी की उनके पास साक्ष्य भी है। याचिका में कहा गया है कि 21 और 22 सितंबर को हुई परीक्षा के दौरान काफी गड़बड़ी हुई है। पिछली परीक्षा के कई सवाल पूरी तरह दोहराए गए थे। प्रश्नपत्र जिस कवर में रखे गए थे उसका सील टूटा हुआ था। इसकी जानकारी भी उसी समय दी गई, लेकिन परीक्षा ली गई। परीक्षा में हुई गड़बड़ियों के साक्ष्य प्रार्थी के पास मौजूद हैं।

21 व 22 सितंबर को जेपीएससी ने झारखंड के 823 केंद्रों पर सीजीएल परीक्षा ली थी। इसमें तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी थी। लेकिन, परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की ओर से गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उसे रद्द करने की मांग की जा रही है।

सीजीएल की रिपोर्ट पर 14 को आयोग की बैठक

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) की अनियमितताओं जांच रिपोर्ट पर 14 अक्टूबर को बैठक होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में जांच कमेटी के अध्यक्ष रिपोर्ट पर चर्चा होगी और इसी आधार पर परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जाएगा। आयोग निर्णय जारी करने के साथ-साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी इससे अवगत कराएगा। सीजीएल के अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से भी परीक्षा में अनियमतता की शिकायत की थी। इस पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और जेएसएससी को जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। आयोग ने इसके बाद जांच कमेटी गठित की। कमेटी ने शिकायतकर्ताओं को कई बार बुलाया और दस्तावेज मांगे, लेकिन अभ्यर्थियों ने जांच कमेटी की ओर से मांगे जाने वाले सारे दस्तावेजों को नहीं दिया।

अंतिम मौका दिये जाने के बाद भी सभी शिकायतकर्ता भी नहीं पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें