JSSC CGL:जेएसएससी ने भेजा नोटिस, शिकायतकर्ता 7 तक दें साक्ष्य
JSSC CGL:आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता की ओर से जारी पत्र में अंतिम अवसर देते हुए परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के साक्ष्य और इसके स्रोत शपथ पत्र के साथ सात अक्तूबर तक आयोग में देने को कहा गया है।
सीजीएल परीक्षा के छह शिकायतकर्ताओं को जेएसएससी ने शनिवार को फिर नोटिस भेजा। आयोग के सचिव सुधीर गुप्ता की ओर से जारी पत्र में अंतिम अवसर देते हुए परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के साक्ष्य और इसके स्रोत शपथ पत्र के साथ सात अक्तूबर तक आयोग में देने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर आयोग वर्तमान साक्ष्य के आधार पर अंतिम निर्णय लेगा।
आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया है कि सीजीएल परीक्षा 2023 से संबंधित परिवाद पत्र, सीडी-पेन ड्राइव के तथ्यों की जांच और सत्यापन किया जाना है। पूर्व के पत्रों में पेन ड्राइव और सीडी का मूल स्रोत और ऑडियो वाइस रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जिसे आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया। दो बार सीडी दी गई, जो दोनों बार सीडी खाली मिली। पेन ड्राइव में रखे गये फोटो और वीडियो जिन व्यक्तियों के द्वारा बनाया गया है, उनका कोई विवरण परिवाद पत्र में अंकित नहीं है।
तय तिथि पर हाजिर नहीं हुए तो अंतिम निर्णय लिया जाएगा
सचिव ने नोटिस में कहा है कि दिये गए पेन ड्राइव में दिख रहे विभिन्न फोटो और वीडियो की सत्यता व प्रमाणिकता के संदर्भ में शपथ पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया, जो अब तक नहीं मिला है। इस वजह से जांच पूरी नहीं हो पा रही है। आयोग के सचिव ने स्पष्ट किया है कि सात अक्तूबर को दोपहर तीन बजे साक्ष्यों की मूल प्रति, उपयोग किये गए मोबाइल, कैमरों, चित्रों में दिख रहे कागज के टुकड़ों और दिए गए साक्ष्यों की सत्यता और प्रमाणिकता संबंधी शपथ-पत्र के साथ उपरोक्त सभी संबंधित दस्तावेज लेकर आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया जाता है। निर्धारित तिथि और समय को उपस्थित नहीं होने पर समिति द्वारा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्णय ले लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।