Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Answer Key Download: Jharkhand CGL Exam Answer Key released here is JGGLCCE direct link

JSSC CGL Answer Key, Direct Link : झारखंड सीजीएल परीक्षा का आंसर-की jssc.nic.in पर जारी

  • JSSC CGL Answer Key: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सीजीएल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। 30 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए लिंक शनिवार को जारी कर होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 07:28 AM
share Share
Follow Us on

JSSC CGL Answer Key Download: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को देर रात झारखंड स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (सीजीएल) की आंसर-की जारी कर दी। अभ्यर्थी जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 30 सितंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए लिंक शनिवार को जारी कर होगा। सभी पेपर की उत्तर कुंजी के लिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के लिए मात्र एक अवसर मिलेगा। आपत्ति के साथ संदर्भ देना अनिवार्य है। संदर्भ के रूप में मानक पुस्तक के संबंधित पन्ने ही स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य गणित और मानसिक क्षमता जांच के अतिरिक्त अन्य विषयों में हस्तलिखित संदर्भ स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सामान्य गणित व मानसिक क्षमता जांच के अलावा अन्य विषयों के हाथ से लिखे संदर्भ स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21 व 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए छह लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था। आयोग ने कहा है कि 30 सितंबर के बाद अन्य माध्यमों से कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर पर तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा।

JSSC CGL Answer Key Direct Link

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और जेएसएससी को लिखा पत्र, सीजीएल परीक्षा की कराएं जांच

सीजीएल) परीक्षा मामले पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने संज्ञान लिया है। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग्ग (जेएसएससी) को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने को कहा है। 21-22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों में आयोजित सीजीएल परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पत्र में अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गए साक्ष्य और अन्य बिंदुओं को संलग्न करते हुए निर्देश दिया है कि जांच के बाद आरोप सही मिलने पर मामले में अग्रेतर कार्रवाई करें। राज्यपाल ने जेएसएससी को भी स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।

राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि उनके पास सीजीएल परीक्षा के अभ्यर्थी आए थे। उन्होंने परीक्षा में कदाचार को लेकर शिकायत की और पेन ड्राइव-सीडी समेत कई दस्तावेज और तथ्य उपलब्ध कराए। परीक्षा और आयोग की विश्वसनीयता बनी रहे, इसलिए जांच होनी चाहिए। सीएम सचिवालय और जेएसएससी को राज्यपाल का पत्र गुरुवार को प्राप्त हुआ।

बता दें कि बुधवार को अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से मिलकर सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की थी। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही उत्तर कुंजी मिल गई थी। इसके अलावा कई केंद्रों पर अनियमितता का भी जिक्र किया था। गणित और रीजनिंग के 20-20 में से 16-16 सवाल 2018 और 2022 की एसएससी परीक्षा से मिल गए थे। वहीं, 21 सितंबर की परीक्षा में रीजनिंग के 17 प्रश्न एसएससी सीजीएल के 28 अगस्त 2016 में पूछे गये सवाल आए थे। इसके अलावा कई केंद्रों पर अनियमितता का भी जिक्र किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें