Hindi Newsकरियर न्यूज़JSSC CGL Admit Card direct link : jharkhand cgl admit card will be out soon website download

JSSC CGL Admit Card : jssc.nic.in पर यूं डाउनलोड करें जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

  • JSSC CGL Admit Card : जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड jssc.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 04:19 PM
share Share

JSSC CGL Admit Card : जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी नहीं की गई। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था ताकि वे अपने एग्जाम सेंटर जाने की योजना बना सकें। एडमिट कार्ड डाउलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी लॉग इन डिटेल्स डालनी होगी। जेएसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर व 22 सितंबर को होगा। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। आपको बता दें जनवरी फरवरी में यह परीक्षा आयोजित हुई थी लेकिन पेपर लीक के चलते इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया था।

JSSC CGL Admit Card : यूं डाउनलोड कर सकेंगे जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

स्टेप-1- जेएसएससी की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप-2 - एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3- JSSC CGL Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-4 - रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

21-22 सितंबर की परीक्षा के लिए सभी जिलों में 750 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दिन सभी केंद्र के पास धारा 144 लागू रहेगी।

जामताडा़ में 17 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम

डीसी ने बताया कि 21 एवं 22 सितंबर को कुल 17 केंद्रों में 03 पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। उन्होने शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु सतर्कता के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में बीएनएसएस 163(निषेधाज्ञा)लागू रहेगा। इन परीक्षा केन्द्रों पर 03 पालियों (08:30 बजे से 10:30 बजे पूर्वाह्न, 11:30 बजे पूर्वाह्न से 01:30 बजे अपराह्न एवं 03:00 बजे से 05:00 बजे अपराह्न तक) परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए परीक्षार्थियों को 07:00 पूर्वाह्न रिपोर्टिंग टाइम दिया गया है। उन्होंने स्टेटिक दंडाधिकारी, ऑब्जर्वर, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी सहित के केंद्राधीक्षक से स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें