Hindi Newsकरियर न्यूज़Join Indian Army Recruitment : btech be apply for army SSC Technical Notification last date tomorrow

Indian Army : इंडियन आर्मी में BTech वालों के लिए सीधा अफसर बनने का मौका, कल आवेदन की अंतिम तिथि

  • इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल भर्ती के लिए कल 5 फरवरी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। BTech BE पुरुष और महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
Indian Army : इंडियन आर्मी में BTech वालों के लिए सीधा अफसर बनने का मौका, कल आवेदन की अंतिम तिथि

इंडियन आर्मी एसएससी टेक्निकल भर्ती के लिए कल 5 फरवरी 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है। इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त पुरुष और महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना ‘65वें एसएससी (टेक्निकल) मैन कोर्स’ और ‘36वें एसएससी (टेक्निकल) वूमन कोर्स’ के जरिए कुल 379 पदों पर भर्तियां करेगी। सभी पद शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के आधार पर भरे जाएंगे। कोर्स की शुरुआत अक्टूबर 2025 में होगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एसएससी (टेक्निकल) मैन, पद 350

(विषय के अनुसार रिक्तियां का वर्गीकरण)

- सिविल इंजीनियरिंग/ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/ और आर्किटेक्चर, पद 75

- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पद 60

- इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/ इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग, पद 33

- इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ फाइबर ऑप्टिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रो वेव/ ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स/सेटेलाइट कम्युनिकेशन पद 64

- मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/ इंडस्ट्रियल मैन्युफेक्चरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट/ वर्कशॉप टेक्नोलॉजी/ एरोनोटिकल/ एरोस्पेस/ एवियोनिक्स पद 101

- प्लास्टिक टेक्नोलॉजी/ रिमोट सेंसिंग/ बैलिस्टिक्स/ बॉयो मेडिकल इंजीनियरिंग/ फूड टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर/ मेटलर्जिकल/ मेटलर्जी एंड एक्सप्लोसिव/ बॉयो टेक्नोलॉजी/ केमिकल इंजीनियरिंग/ माइनिंग/ न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी/ टेक्सटाइल इंजीनियरिंग पद 17

एसएससी वुमन, पद 29

(विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

- सिविल इंजीनियरिंग /बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी/ आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग पद 07

- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ एमएससी (कंप्यूटर साइंस)/आईटी,पद 04

- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटेशन/ इंस्ट्रुमेंटेशन पद 03

- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ फाइबर ऑप्टिक्स/ टेलीकम्युनिकेशन/ माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड माइक्रो वेव/ ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स/सेटेलाइट कम्युनिकेशन पद 06

- मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ प्रोडक्शन/ ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग/ इंडस्ट्रियल/ इंडस्ट्रियल मैन्युफेक्चरिंग/ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट/ वर्कशॉप टेक्नोलॉजी/ एरोनोटिकल/ एरोस्पेस/ एवियोनिक्स पद 09

योग्यता

- पद से संबंधित ब्रांच में बीई/ बीटेक की डिग्री हो।

- इंजीनियरिंग के स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे युवा भी आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान

- ट्रेनिंग के दौरान 56,100 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे।

- ट्रेनिंग पूरी होने के बाद लेफ्टिनेंट का पद मिलेगा। इस रैंक पर 56100 से 177500 रुपये का वेतनमान दिया जाएगा।

- इसके अलावा 15,500 रुपये का मिलिट्री सर्विस पे अलग से दिया जाएगा।

आयु सीमा

- न्यूनतम 20 और अधिकतम 27 वर्ष से कम हो। आयु सीमा की गणना 01 अक्तूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

जरूरी सूचनाएं

- आवेदकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

- चयनित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।

- ट्रेनिंग के दौरान अभ्यर्थियों को न तो शादी करने की अनुमति नहीं होगी और न ही अपने माता-पिता या अभिभावक के साथ रहने की। यदि कोई ऐसा करता है तो उसे ट्रेनिंग छोड़नी होगी।

- चयनित उम्मीदवारों को 10 साल की शॉर्ट कमीशन प्रदान की जाएगी, जिसे चार वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

सिलेक्शन सेंटर पर ये दस्तावेज लेकर जाएं

- आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट (सेल्फ अटेस्टेड रंगीन फोटोग्राफ चिपकी हो)

- दसवीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

- डिग्री या प्रोविजनल और सभी वर्षों की मार्कशीट

प्रशिक्षण

- ऑफसिर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में 49 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

- सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी।

- मद्रास यूनिवर्सिटी सफलतापूर्वक प्री-कमीशन ट्रेनिंग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को ‘पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिफेंस मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज’की उपाधि देगी।

- फिर स्वस्थ उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्त किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

- आवेदन फॉर्म में दर्ज की गई योग्यता और अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

- शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

- चयनित उम्मीदवारों को सिलेक्शन सेंटर पर साइकोलॉजिकल टेस्ट, ग्रुप टेस्ट, और इंटरव्यू देना होगा।

- चयन की यह प्रक्रिया दो चरणों में पांच दिन तक चलेगी।

- पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए नियुक्त किया जाएगा।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड

- कद (पुरुष) 157.5 सेंटीमीटर।

- वजन (पुरुष) सही अनुपात में।

- टैटू शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर और हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

यहां होगा इंटरव्यू

- प्रयागराज, भोपाल, बेंगलुरु और जालंधर कैंट।

आवेदन शुल्क- निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया

- सबसे पहले भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (https//joinindianarmy.nic.in/default.aspx) जाएं। अब यहां उपस्थित वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ पर क्लिक कर दें।

- होमपेज पर ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के तहत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

- इससे नया पेज खुल जाएगा। अब यहां Short Service Commission Technical Men - 65 Short Service Commission Technical Women - 36 लिंक दिखाई देंगे। इन पर क्लिक करें।

- ऑनलाइन आवेदन के लिए फिर होमपेज पर वापस आएं। ‘ऑफिसर्स सिलेक्शन’ सेक्शन के अंतर्गत ही ‘ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/ लॉगइन’ पर क्लिक करें।

- नए वेबपेज पर ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक करें। फॉर्म में आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन और ई-मेल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब आप ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें।

- नया वेबपेज खुल जाएगा। अब अपनी योग्यता की डिटेल्स कन्फर्म करें। इसके बाद ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। इस तरह से आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब यहां दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। फिर ‘कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, योग्यता और संपर्क सहित अन्य सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फिर ‘सेव एंड कंटिन्यू’ बटन पर क्लिक कर आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

- सभी जानकारियां सही होने पर अंत में ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें