Hindi Newsकरियर न्यूज़जॉब्सUKSSSC: Uttarakhand police bharti 2000 vacancy uk police bharti forest guard vacancy notification soon

UKSSSC : उत्तराखंड में निकलेगी पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती, फॉरेस्ट गार्ड की बंपर वैकेंसी भी जल्द

  • Uttarakhand police bharti : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सितंबर माह के पहले हफ्ते से बंपर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। पुलिस कांस्टेबलों के 2000 रिक्त पदों से इस भर्ती की शुरुआत होने जा रही है। सितंबर पहले सप्ताह में यह नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:10 PM
share Share

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सितंबर माह के पहले हफ्ते से बंपर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग को 11 विभागों के 3900 से ज्यादा से भर्ती के प्रस्ताव मिल चुके हैं। पुलिस कांस्टेबलों के 2000 रिक्त पदों से इस भर्ती की शुरुआत होने जा रही है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि 18 अगस्त को सहायक अध्यापकों के लगभग 1600 पदों के लिए सभी 13 जिलों में परीक्षाएं होंगी। 52 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया।

उन्होंने बताया कि आयोग को पुलिस, फॉरेस्ट,कनिष्ठ सहायक, सींचपाल, तकनीकी स्टाफ समेत 11 से ज्यादा विभागों में रिक्त पदों की भर्तियों के प्रस्ताव मिल चुके हैं। सितंबर के पहले हफ्ते तक पुलिस कांस्टेबलों के 2000 पदों की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी। इसके बाद फॉरेस्ट गार्ड व फारेस्टर के 850, सींचपाल के 1000, कनिष्ठ सहायक और तकनीकी स्टाफ के 500 समेत अन्य विभागों की भर्ती होगी।

आयोग अध्यक्ष से मिले बेरोजगार

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भर्तियों को लेकर आयोग अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से मुलाकात की। उन्होंने आयोग से समय पर रिजल्ट घोषित करने और सभी अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक करने की मांग की। कहा कि बेरोजगारों के प्रदर्शन के बाद विभागों की तरफ से भर्तियों के प्रस्ताव से भेज दिए जाते हैं, लेकिन विज्ञप्ति जारी करने में समय निकल जाता है। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें