छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भरेगा 36 पद, जानें पूरी जानकारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग- 'ख' और 'ग' के रिक्त 36 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। सभी नियुक्तियां नगरीय...
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग- 'ख' और 'ग' के रिक्त 36 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर सीधी भर्तियां की जाएंगी। सभी नियुक्तियां नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग में की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2019 है। हर तरह के आरक्षण का लाभ छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने के पात्र होंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग- ख, पद : 08 (अनारक्षित : 02)
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5,400 रुपये।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग- ग, पद : 28 (अनारक्षित : 10)
योग्यता (उपरोक्त पद): मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4,300 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त पद): न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ सारकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी।
- हर प्रकार के आरक्षण का लाभ छत्तीसगढ़ के स्थानीय/ मूल निवासियों को मिलेगा।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ ऑनलाइन परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
- चयन प्रक्रिया दो चरण में संपन्न होगी। पहला लिखित परीक्षा/ ऑनलाइन परीक्षा और दूसरे चरण में साक्षात्कार।
- लिखित परीक्षा/ ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य अध्ययन और छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय से प्रश्न पूछें जाएंगे।
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये।
- छत्तीसगढ़ के एससी/ एसटी/ ओबीसी(गैर क्रीमी लेयर) और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट (www.psc.cg.gov.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट सेक्शन के व्यू मोर लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुलेगा।
- यहां शीर्षक Advertisement for Asst. Director (Planning, Survey & Research)-2018 लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले वेबपेज पर व्यू/ डाउनलोड के आगे शीर्षक लिंक पर क्लिक करने पर रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन खुलेगा। इसमें ध्यानपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब होम पेज पर पुन: एक बार आना होगा। यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन सेक्शन दिया गया है इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। यहां शीर्षक Chief Municipal Officer (Verg Kha & Ga)-2018 लिंक पर क्लिक करें।
- खुलने वाले वेबपेज पर Click here to register for Online Application of CMO-2018 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारियों को दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्ज करें साथ ही ईमेज में दिए अक्षरों को दर्ज करके रजिस्टर बटन पर टैब करें।
- आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल/ ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसकी सहायता से लॉगइन करें।
- ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार भरें और अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- सफलतापूर्वक भरे गए आवेदन पत्र का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें और अपने पास सुरक्षित रखें।
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 फरवरी 2019 (रात्रि 11.59 बजे)
अधिक जानकारी यहां
फोन : 022-61306252/ 0771-4040176
वेबसाइट : www.psc.cg.gov.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।