बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है 1171 पदों पर वैकेंसी

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 1171 रिक्तियां घोषित की हैं। ये रिक्तियां राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विभागों के लिए हैं। पदों के लिए आरक्षण से जुड़े सभी लाभ...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 5 May 2017 11:11 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए निकली है 1171 पदों पर वैकेंसी


बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 1171 रिक्तियां घोषित की हैं। ये रिक्तियां राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के विभागों के लिए हैं। पदों के लिए आरक्षण से जुड़े सभी लाभ बिहार राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में माने जाएंगे। पद, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आगे दी जा रही है :

विभाग के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
-एनाटॉमी, पद : 65 (अनारक्षित-31)
-फिजियोलॉजी, पद : 22 (अनारक्षित-08)
-बायोकेमिस्ट्री, पद : 52 (अनारक्षित-22)
-फार्माकोलॉजी, पद : 50 (अनारक्षित-22)
-माइक्रोबायोलॉजी, पद : 42 (अनारक्षित-14)
-पैथोलॉजी, पद : 60 (अनारक्षित-24)
-पी.एस.एम, पद : 49 (अनारक्षित-20)
-एफ.एम.टी, पद : 45 (अनारक्षित-24)
-औषधि, पद : 65 (अनारक्षित-14)
-टीबी एंड चेस्ट, पद : 58 (अनारक्षित-28)
-चर्म रोग एवं रति रोग, पद : 56 (अनारक्षित-26)
-सर्जरी, पद : 55 (अनारक्षित-07)
-शिशु रोग, पद : 60 (अनारक्षित-22)
-स्त्री एवं प्रसव रोग, पद : 74 (अनारक्षित-30)
-पी.एम.आर, पद : 39 (अनारक्षित-18)
-नेत्र रोग, पद : 39 (अनारक्षित-13)
-रेडियोलॉजी, पद : 60 (अनारक्षित-27)
-निश्चेतना, पद : 78 (अनारक्षित-33)
-मनोरोग, पद : 54 (अनारक्षित-25)
-न्यूरो सर्जरी, पद : 14 (अनारक्षित-06)
-कार्डियोलॉजी (सुपर-स्पेशलिटी), पद : 17 (अनारक्षित-08)
-हड्डी, पद : 36 (अनारक्षित-10)
-नाक, कान एवं गला, पद : 46 (अनारक्षित-19)
-नेफ्रोलॉजी (सुपर स्पेशिएलिटी), पद : 17 (अनारक्षित-08)
-न्यूरोलॉजी (सुपर स्पेशिएलिटी), पद : 18 (अनारक्षित-09)

योग्यता
-किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में पीजी डिग्री यानी एमडी/ एमएस या डीएनबी हो।  
-पीजी डिग्री के बाद किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में तीन वर्षों तक सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर के तौर पर शिक्षण का अनुभव का हो। 
-सुपर स्पेशिएलिटी विषयों के लिए संबंधित विषय में डीएम/ एमसीएच या डीएनबी (सुपर स्पेशलिटी) का होना जरूरी है। इस योग्यता के साथ शिक्षण अनुभव का होना आवश्यक नहीं है।

अधिकतम आयु (01 अगस्त 2016 को)
-अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष। 
-अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, बिहार के पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 48 वर्ष। 
-बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 वर्ष। 

चयन प्रक्रिया
शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को पदों के लिए चुना जाएगा। 
आवेदन शुल्क
-बिहार के अन्य वर्ग के उम्मीदवार एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये। इसमें 50 रुपये बैंक चार्ज भी शामिल है। 
-बिहार के एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 75 रुपये। इसमें 50 रुपये बैंक चार्ज भी शामिल है। 
-इसका भुगतान चालान के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग के खाता संख्या 316502443410 में करना होगा। आवेदक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी शाखा में जाकर यह भुगतान कर सकते हैं। 

आवेदन प्रक्रिया
-वेबसाइट के होमपेज पर प्रेस रिलीज, एप्लीकेशन प्रोफार्मा एंड बैंक चालान असिस्टेंट प्रोफेसर, एनाटॉमी इन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एडवर्टा. नंबर. 07/ 2017) लिंक नजर आएगा। 
-नियुक्ति के विज्ञापन को देखने के लिए प्रेस रिलीर्ज ंलक पर क्लिक करें। यहां विज्ञापन को पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
-आवेदन फॉर्म भरने के लिए एप्लीकेशन प्रोफार्र्मा ंलक पर जाएं। अभ्यर्थी को मेडिकल के जिस विभाग के लिए आवेदन करना हो, उस विभाग के साथ दिए गए एप्लीकेशन प्रोफाइल लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
-डाउनलोड हुए आवेदन का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें। फिर उसमें अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी जानकारियां दर्ज कर दें। 
-फॉर्म में निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं और उसपर अपने हस्ताक्षर करें। फोटो को इस प्रकार अटेस्ट करें कि हस्ताक्षर का आधा भाग आवेदन पर एवं शेष आधा भाग फोटो पर रहे। 
-आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए बैंक चालान की प्रति होमपेज पर मौजूद बैंक चालार्न ंलक पर क्लिक कर प्राप्त करें। चाना की तीन प्रतियां प्राप्त होंगी। बैंक चालान की प्रति को बैंक में जमा करें, दूसरी प्रति को अपने पास सुरक्षित रखें और तीसरे प्रति को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर भेजें। 
-इसके बाद एसबीआई की किसी शाखा में जाकर आवेदन शुल्क जमा करें। 
-अब पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को मांगे गए प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी के साथ संलग्न कर  रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से तय पते पर भेज दें। 
आवेदन फॉर्म के साथ इनकी फोटोकॉपी भेजें 
-मैट्रिक का प्रमाण पत्र/ अंक पत्र (जन्म तिथि के लिए)
-एमबीबीएस की सभी परीक्षाओं के अंक पत्र
-एमबीबीएस का प्रमाणपत्र
-एमडी/ एमएस/ डीएनबी का प्रमाणपत्र
-डीएम/ एमसी-एच/ डीएनबी/ पीएचडी प्रमाणपत्र
-कार्यानुभव का प्रमाणपत्र
-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल में वैध रजिस्ट्रेशन का प्रमाणपत्र
-प्रकाशित जर्नल की प्रति
-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
यहां भेजें आवेदन
विशेष सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड), पटना -800001
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 31 मई  (शाम 5 बजे तक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें