Hindi Newsकरियर न्यूज़जॉब्सSSC MTS and Havaldar correction window open tomorrow 16 august 2024 on ssc gov in

SSC MTS Correction Window: एमटीएस और हवलदार पदों के लिए कल ssc.gov.in पर ओपन होगी करेक्शन विंडों, ऐसे करें बदलाव

  • एसएससी कल 16 अगस्त, 2024 को एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा के लिए करेक्शन विंडों को ओपन करेगा। करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को ssc.gov.in पर जाना होगा। करेक्शन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on

SSC MTS Correction Window: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल 16 अगस्त, 2024 को एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडों को ओपन किया जाएगा। उम्मीदवार कल 16 अगस्त, 2024 से 17 अगस्त, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। अगर आप भी कोई करेक्शन करना चाहते हैं तो अभी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और करेक्शन कीजिए।

एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। उम्मीदवारों को बता दें कि सिर्फ उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तारीख, लिंग, दसवीं कक्षा का रोल नंबर में ही बदलाव किया जा सकता है। आप सिर्फ इन्हीं इंफॉर्मेशन में चेंज कर सकते हैं।

आप को बता दें कि उम्मीदवार को करेक्शन करने के लिए सिर्फ 16 से 17 अगस्त का ही समय दिया जाएगा। इसके साथ ही यदि कोई उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करने के लिए पोस्ट, फैक्स, ईमेल या स्वयं ऑफिस जाता है तो कमीशन ऐसे एप्लीकेशन फॉर्म में कोई करेक्शन नहीं करेगा।

उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे करेक्शन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर “SSC MTS & Havaldar Exam 2024” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

5. अब आप इसमें करेक्शन कर सकते हैं।

6. करेक्शन करने के बाद इसे सबमिट कर दीजिए और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

7. इसके बाद आप भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों पर भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी। एसएससी एमटीएस व हवलदार के 8326 पदों पर भर्ती (SSC MTS Vacancy 2024) निकाली गई है। इसमें एमटीएस की 4887 और हवलदार की 3439 वैकेंसी हैं। सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा एक चरण में (मल्टीपल शिफ्ट्स में) आयोजित हो जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा देने एक ही दिन जाना होगा। एक ही दिन में दोनों सेशन हो जाएंगे। परीक्षा 45-45 मिनट के दो सेशन में होगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी व 13 क्षेत्रीय भाषाएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें