Hindi Newsकरियर न्यूज़जॉब्सIBPS PO MT 2024 Registration Date Extended for application Form Filling Important update for Bank PO Aspirants

IBPS ने PO और SO भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अक्टूबर में होगी प्रीलिम्स परीक्षा

  • आईबीपीएस ने पीओ और एसओ के 5300 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तक बढ़ा दी है। अगर अभी भी किसी इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है तो वह फौरन ibps.in पर जाकर आवेदन करे

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 08:03 AM
share Share
Follow Us on

आईबीपीएस ने बैंक पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर और एसओ यानी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 28 अगस्त 2024 तक आवदेन कर सकते हैं। पहले लास्ट डेट 21 अगस्त थी। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 28 अगस्त ही है। पीओ और एसओ के 5300 पदों पर भर्ती होनी हैं। बैंक पीओ के कुल 4455 पद हैं जबकि एसओ यानी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 896 पद हैं। इन दोनों भर्तियों के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 में किया जाएगा। वही मेंस परीक्षा नवंबर 2024 में कराई जाएगी। 

पीओ भर्ती में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1846 सीटें हैं। ओबीसी के लिए 1185 सीटें, एससी के लिए 657, एसटी के लिए 332 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 435 सीटें आरक्षित हैं। किस बैंक में कितनी वैकेंसी है, इसका ब्योरा आप ऊपर दी तस्वीर में देख सकते हैं।

पीओ के लिए योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री । 

आयु सीमा 

आवेदक की उम्र 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।  उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1994 से पहले और 01 अगस्त 2004के बाद न हुआ हो। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। 

इन बैंकों में होगी पीओ की भर्ती

इस नोटिफिकेशन के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

एसओ की वैकेंसी का ब्योरा

आईटी ऑफिसर - 170

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO)- 346

राजभाषा अधिकारी - 25

लॉ ऑफिसर - 125

एचआर / पर्सनल ऑफिसर - 25

मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ)- 205 ( योग्यता आप नोटिफिकेशन में से देखें)

पीओ भर्ती का चयन- प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू। 

प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को तीसरे चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  

प्रीलिम्स एग्जाम

इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग के प्रश्न होंगे। इंग्लिश में 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। रीजनिंग में भी 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे जिन्हें 20 मिनट में करना होगा। यानी 100 नंबर के 100 प्रश्न होंगे।

मेन्स में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश भाषा और डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन से जुड़े प्रश्न होंगे।

पीओ भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 

आईबीपीएस पीओ प्री एग्जाम ट्रेनिंग - सितंबर  2024

प्रीलिम्स एग्जाम की तिथि - अक्टूबर 2024

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024- नवंबर 2024

मेन एग्जाम की तिथि - नवंबर 2024

मेन एग्जाम रिजल्ट - दिसंबर - जनवरी 2024

इंटरव्यू  - जनवरी  फरवरी 2025

अलॉटमेंट - अप्रैल 2025

आवेदन फीस 

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 850/-

एससी/एसटी/पीएच : 175/-

फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल वेलेट्स से किया जा सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें