Hindi Newsकरियर न्यूज़Jobs: Vacancy for 190 apprentice posts in Konkan Railway Recruitment apply till November 2

Jobs: कोंकण रेलवे में अप्रेंटिस के 190 पदों पर वैकेंसी, 2 नवंबर तक करें अप्लाई

  • Konkan Railway Jobs 2024: कोंकण रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। योग्य कैंडीडेट्स कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 07:48 PM
share Share

Konkan Railway Jobs 2024: कोंकण रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका है। रेलवे द्वारा अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं। योग्य कैंडीडेट्स कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com के जरिए अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में अपरेंटिस के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। आइए जानते हैं कोंकण रेलवे के इस भर्ती अभियान से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-

कब तक करें अप्लाई?

इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 2 नवंबर, 2024 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 190 रिक्तियों को भरा जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स 

डिप्लोमा (इलेक्ट्रॉनिक्स): 10 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: 10 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 20 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 20 पद

डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल): 20 पद

डिप्लोमा (मैकेनिकल): 20 पद

सिविल इंजीनियरिंग: 30 पद

डिप्लोमा (सिविल): 30 पद

सामान्य स्ट्रीम स्नातक: 30 पद

आयु सीमा

कोंकण रेलवे भर्ती में अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष (01.09.1999 से 01.09.2006 के बीच) होनी चाहिए। डॉक्युमेंट्स के आधार पर, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

कोंकण रेलवे अपरेंटिस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

कोंकण रेलवे भर्ती 2024 नोटिफिकेशन 

एप्लीकेशन फीस: सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है (शुल्क रियायत श्रेणियों को छोड़कर)।

कैसे करें अप्लाई? 

आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com पर जाएं

होमपेज पर करियर/क्विक लिंक्स सेक्शन में जाएं 

ग्रेजुएट अपरेंटिस/केआरसीएल में ट्रेनिंग के लिए तकनीशियन अपरेंटिस लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें 

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

कोंकण रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट konkanrailway.com को विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें