Hindi Newsकरियर न्यूज़Jobs 2024 RITES apprentice post vacancy for graduate diploma ITI trade apply now

Apprentice Jobs 2024: ग्रेजुएट से लेकर आईटीआई पास के लिए 223 पदों पर निकली नौकरी, अभी करें आवेदन

  • Latest Govt Jobs 2024:

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

RITES Apprentice Jobs 2024: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक्स सर्विस (RITES) ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नौकरी पाने का आप के पास गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 है, इसलिए आज ही आवेदन करें। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 223 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती का नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाना होगा।

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए NATS पोर्टल nats.education.gov.in या फिर आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए apprenticeshipindia.org पर जाना होगा।

RITES Apprentice Jobs 2024: किन-किन पदों पर कितनी भर्ती निकली है-

1. ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 112 पद

2. डिप्लोमा अप्रेंटिस- 29 पद

3. ट्रेड अप्रेंटिस (ITI पास)- 46 पद

यह भी पढ़ें- आयुष डॉक्टर के 2600+ पदों पर नौकरी पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

RITES Apprentice Jobs 2024: योग्यता-

1. आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए।

2. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बी.टेक/बी.आर्क की डिग्री होनी चाहिए और नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास बीए/बीबीए/बी.कॉम/बीएससी/बीसीए की डिग्री होनी जरूरी है।

3. डिप्लोमा अप्रेंटिस पद के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

RITES अप्रेंटिस पद भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ

RITES Apprentice Jobs 2024: स्टाईपेंड-

1. आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।

2. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।

3. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों को 14 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे।

उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा और इंटरव्यू के होगा। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें