JNVST के लिए आज 7 अक्टूबर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
जवाहर नवोदय विद्यालय में आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर यानी आज है, अभी तक जिसने आवेदन नहीं किया है वो आवेदन कर सकते हैं।
navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को केवल एक बार आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि एग्जाम दो चरणों में होगा। पहला चरण 18 जनवरी 2025 को होगा। इस दिन एग्जाम 11.30 बजे से होगा और इसके बाद दूसरा चरण12 अप्रैल 2025 को होगा। 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ग्रामीण कोटे के तहत आवेदकों को सरकारी या मान्यता प्राप्त ग्रामीण स्कूल में कक्षा 3, 4 और 5 पूरी करनी होगी, कक्षा 5 उसी जिले से पूरी करनी होगी जहां वे प्रवेश चाहते हैं।
JNVST 2025: ऐसे करें आवेदन
Step 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटपर जाए
Step 2. यहां महत्वपूर्ण न्यूज लिखा देंखें, इसके बाद क्लास 6 लिंक देखें
Step 3. रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
इसके बाद फीस भरने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।
JNVST 2025 Admission: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदन के लिए वहीं उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, उनका जन्म 1 मई 2013 और 31 जुलाई 2015 के बीच न हुआ हो।
छठी क्लास के एग्जाम का पैटर्न
विषय सवालों की संख्या मार्क्स टाइम
मेंटल एबिलिटी 40 50 60 मिनट
अर्थमेटिक 20 25 30 मिनट
भाषा 20 25 30 मिनट
कुल 80 100 2घंटे
दिव्यांग स्टूडेंट्स को 40 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।