JNVST exam 2025: नवोदय में प्रवेश की परीक्षा 18 को होगी, एडमिट कार्ड कर लें डाउनलोड
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच आयोजित होगी। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, वे नवोदय विद्यालय आकर या आधिकारिक वेबसाइट nav.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 से दोपहर 1:30 बजे के बीच आयोजित होगी। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शहर के 10 केन्द्रों पर 3593 बच्चे परीक्षा देंगे। अभ्यर्थी विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां भी उपलब्ध हैं। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है, वे नवोदय विद्यालय आकर या आधिकारिक वेबसाइट nav.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 2025: कैसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें
एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट nav.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए 9वीं, 11वीं क्लास के जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन करना होगा।
सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
आपको बता दें कि प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा में होगा। 11वीं क्लास का एंट्रेंस एग्जाम सुबह 11:00 बजे से ढाई घंटे की होगी। दोपहर 01:30 बजे तक और इसमें 5 खंड होंगे, जिनमें केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न हैं। 9वीं क्लास की एंट्रेस एग्जाम की अवधि 2 घंटे 30 मिनट है। रीक्षा में गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषयों के प्रश्न शामिल होंगे। टेस्ट पेपर का कठिनाई स्तर आठवीं कक्षा का होगा। दिव्यांग स्टूडेंट्स को 40 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।स्टूडेंट्स को एक अलग ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी जिसमें उन्हें दिए गए स्थान पर अपने उत्तरों के गोले को काला करना होगा।उम्मीदवारों को ओएमआर शीट पर लिखने के लिए केवल नीले/काले बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल करना होगा, पेंसिल का इस्तेमाल नहीं करना है।प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प होंगे जिनमें से केवल एक ही सही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।