JNVST 6th Admit Card 2025 download : नवोदय विद्यालय छठी कक्षा प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, Direct Link
- NVS JNV JNVST Admit Card 2025-26 : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
NVS JNV JNVST Admit Card 2025-26 : नवोदय विद्यालय समिति ( एनवीएस ) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 लिए छठी कक्षा में एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को होगी। नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन अक्टूबर 2024 में लिए गए थे। विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। छठी कक्षा की रिक्त कुल 653 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी। जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी। एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।
कैसे करें डाउनलोड
- navodaya.gov.in पर जाएं।
- admit cards for class VI JNVST 2025 (Summer Bound) के लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर साइन इन करें। एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक कर इसे डाउनलोड करें।
Direct Link
पेपर पैटर्न
सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे का होगा। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 बजे तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।
मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट
अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट
कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 1 घंटा
प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का रिजल्ट मार्च माह में आएगा।
परीक्षा के इस बार दो चरण, जानें तिथियां
जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी) परीक्षा दो चरणों आयोजित होगी।
परीक्षा 18 जनवरी को
18 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.30 बजे से इन राज्यों में प्रवेश परीक्षा होगी- आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग को छोड़कर जिले), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला को छोड़कर जिले), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू- I, जम्मू- II, सांबा और उधमपुर), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।
यहां 12 अप्रैल को होगी परीक्षा
जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश केदिबांग घाटी और तवांग जिलों में, हिमाचल के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, शिमला जिलों में और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और लद्दाख के लेह और कारगिल जिले में परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।