Hindi Newsकरियर न्यूज़JNVST Admission: JNV NVST NVS Class 6 Jawahar Navodaya Vidyalaya Admissions Registration last date extended

JNVST 2025 : छठी कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी, जानें परीक्षा पैटर्न

  • JNVST 2025 : नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी 2024) परीक्षा दो चरणों आयोजित होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दि्ललीTue, 24 Sep 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

JNVST 2025 : नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब प्रवेश परीक्षा जेएनवीएसटी ( jawahar navodaya vidyalaya selection test 2025 ) के लिए 7 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह दूसरी बार लास्ट डेट बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि को 16 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालयों की छठी कक्षा में प्रवेश लेना चाह रहे विद्यार्थी एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। छठी कक्षा की रिक्त कुल 653 सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा होगी।     

 

योग्यता व उम्र सीमा

इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1-05-2013 से  32-07-2016 (दोनों तिथियां सम्मिलित हैं) के बीच का होना चाहिए। सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स जिस जिले के नवोदय विद्यालय में एडमिशन चाह रहे हैं, उसी जिले के स्कूल में वह 5वीं कक्षा में होने चाहिए।

कोई भी उम्मीदवार दूसरी बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता। ध्यान रहे कि जिले में 75 फीसदी सीटें ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स से भरी जाएंगी। एससी, एसटी ओबीसी, दिव्यांग आरक्षण सरकार के नियमों से हिसाब से होगा।

 

परीक्षा के इस बार दो चरण, जानें तिथियां

जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी 2024) परीक्षा दो चरणों आयोजित होगी। 

चरण -1 - जम्मू और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश केदिबांग घाटी और तवांग जिलों में, हिमाचल के चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, शिमला जिलों में और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और लद्दाख के लेह और कारगिल जिले में परीक्षा 12  अप्रैल 2025 को होगी।     

चरण -2 - शनिवार, 18 जनवरी, 2025 को प्रातः 11.30 बजे से इन राज्यों में प्रवेश परीक्षा होगी- आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग को छोड़कर जिले), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला को छोड़कर जिले), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू- I, जम्मू- II, सांबा और उधमपुर), झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी।

पेपर पैटर्न

सेलेक्शन टेस्ट 2 घंटे  का होगा। परीक्षा  सुबह 11:30 से दोपहर 01:30 बजे तक ली जाएगी। इसमें 3 सेक्शन होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। कुल 80 सवाल होंगे जो 100 अंकों के होंगे।   

मेंटल एबिलिटी टेस्ट---40 सवाल-- 50अंक --- 60 मिनट

अर्थमेटिक टेस्ट ---20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट

लैंग्वेज टेस्ट ----20 सवाल--- 25 अंक--- 30 मिनट

कुल -----80 सवाल--- 100 अंक--- 1 घंटा

प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का रिजल्ट मार्च माह में आएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें