JNVST : नवोदय विद्यालय 9वीं 11वीं की खाली सीटों पर एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी
- JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में लेट्रल एंट्री के तहत कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 9 नवंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है।
JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब 9 नवंबर 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 थी। 9वीं में दाखिले के आवेदन के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix पर और 11वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11/ पर जाना होगा।
नवोदय विद्यालय 9वीं 11वीं में लेट्रल एंट्री दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले साल 8 फरवरी को आयोजित की जाएगी। नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं की यह लैटरल एंट्री चयन परीक्षा 2025 होगी।
योग्यता
नौवीं कक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012 के बीच होना चाहिए. अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत भी होना चाहिए। इसी तरह 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होना चाहिए। यहां भी अभ्यर्थी सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पैटर्न भी घोषित हो गया है। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी। दिव्यांग (विभिन्न रूप से सक्षम) छात्रों को अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, इंग्लिश, साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स से प्रश्न आएंगे। सभी सेक्शन से 20-20 प्रश्न होंगे। हर सवाल एक अंक का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।