JMI Admission : जामिया में यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवदेन की अंतिम तिथि बढ़ी
- JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है।

JMI Admission 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिले को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी। अब यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए 13 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। जिन इच्छुक छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जामिया की वेबसाइट admission.jmi.ac.in पर जाकर फौरन एप्लाई करें।
जामिया द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 17 अप्रैल से जारी किए जाएंगे और प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। सीयूईटी और जेईई मेन से आयोजित किए जाने वाले टेस्ट के लिए आवेदन संबंधित एग्जाम एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के 10 दिन बाद तक खुले रहेंगे।
इस बार जामिया यूनिवर्सिटी सीयूईटी स्कोर से 25 कोर्सेज में एडमिशन देगी जबकि पिछले साल 20 कोर्सेज में दिया था। वहीं विश्वविद्यालय ने स्किल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर 14 नए कोर्स शुरू किए हैं जिनमें बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन कंप्यूटर साइंस शामिल हैं। कई सेल्फ फाइनेंस्ड ईवनिंग कोर्सेज जैसे आर्ट एंड एस्थेटिक्स, क्रिएटिव फोटोग्राफी व टेक्सटाइल डिजाइन कोर्स भी पेश किए हैं।
जामिया ने यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए भी विदेशी और एनआरआई कोटे के लिए फीस कम कर दी है। BDS कोर्स (जो NEET के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देता है) में दो सीटें विदेशी छात्रों के लिए आरक्षित की गई हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिक अब प्रवेश साक्षात्कार के लिए ऑनलाइन उपस्थित हो सकते हैं।
ये नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए
- बैचलर ऑफ डिजाइन (बी. डिजाइन) 4 वर्ष
- बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस (4 वर्ष)
- सर्टिफिकेट (डिजाइन और इनोवेशन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
- सर्टिफिकेट (टेक्सटाइल डिजाइन) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
- पी.जी. अग्नि सुरक्षा, लिफ्ट और प्लंबिंग सेवाओं में डिप्लोमा (स्व-वित्तपोषित)
- सर्टिफिकेट (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
- एम.एफ.ए. (क्यूरेटोरियल प्रैक्टिस) स्व-वित्तपोषित
- एम.एफ.ए. (कला प्रबंधन) स्व-वित्तपोषित
- एम.एफ.ए. (कॉन्सेप्चुयल कला अभ्यास) स्व-वित्तपोषित
- एम.एफ.ए. (ग्राफिक आर्ट) (प्रिंट मेकिंग) स्व-वित्तपोषित
- सर्टिफिकेट (कला और सौंदर्यशास्त्र) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन
- सर्टिफिकेट (क्रिएटिव फोटोग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
- सर्टिफिकेट (कैलिग्राफी) स्व-वित्तपोषित सायंकालीन
- सर्टिफिकेट (कला प्रशंसा और कला लेखन) स्व-वित्तपोषित, सायंकालीन
अहम तिथियां:
- इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म में सुधार की तिथि : अंतिम तिथि के 6 दिन बाद तक
- प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि : 17 अप्रैल 2025 से (परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे)
- प्रवेश परीक्षा की शुरुआत : 26 अप्रैल 2025 से
- योग्यता परीक्षा का परिणाम जमा करने की अंतिम तिथि (स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए): 31 अक्तूबर 2025