Hindi Newsकरियर न्यूज़JKSSB releases exam dates for Police Constables Junior Stenograper and other posts at jkssb.nic.in

JKSSB: जम्मू-कश्मीर विभिन्न पदों की परीक्षा शेड्यूल jkssb.nic.in पर जारी, जानें डिटेल्स

  • JKSSB: जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न ओएमआर बेस्ड परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है। कैंडिडेट परीक्षा तारीख के नोटिस को ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 06:30 PM
share Share

JKSSB exam schedule out: जम्मू और कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न ओएमआर बेस्ड परीक्षा की तारीखों को जारी कर दिया है। कैंडिडेट परीक्षा तारीख के नोटिस को ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, होम डिपार्टमेंट कॉन्स्टेबल पदों की परीक्षा का आयोजन 1,8 और 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।

एनिमल/शीप हसबैंड्री एंड फिशरीज डिपार्टमेंट और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन एंड फार्मर वेल्फेयर विभाग में जूनियर स्टेनोग्राफर पद की परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को होगा।

रूरल डेवलपमेंट और पंचायती राज विभाग में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पद के लिए परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को होगा। होर्टीकल्चर और हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन विभाग में स्टेनो टाइपिस्ट पद की परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को होगा। लॉ डिपार्टमेंट में उर्दू टाइपिस्ट की परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर 2024 को होगा।

बोर्ड ने परीक्षा शेड्यूल के साथ-साथ परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट ये सभी परीक्षा देने जा रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर शेड्यूल और सिलेबस चेक कर सकते हैं।

JKSSB परीक्षा ऑफिशियल शेड्यूल कैसे चेक करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर “Announcement” सेक्शन में जाकर “What’s New” पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको “विभिन्न ओएमआर बेस्ड परीक्षा नोटिस” पर क्लिक करना होगा।

4. अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस ओपन हो जाएगा।

5. अब आप नोटिस को डाउनलोड कर लीजिए।

JKSSB परीक्षा ऑफिशियल शेड्यूल लिंक

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें