Hindi Newsकरियर न्यूज़JK Police Constable Provisional Answer Key 2024 out download with this link

JK Police Constable Answer Key 2024: जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की आंसर-की जारी,इस लिंक से करें डाउनलोड

  • JK Police Constable Provisional Answer Key : 01 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर कांस्टेबल भर्ती की होने वाली लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जारी कर दी गई है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

JK Police Constable Answer Key 2024 Released : जम्मू-कश्मी सर्विस सेलेक्शन कमीशन(जेकेएसएसबी) ने कांस्टेबल (एसडीआरएफ, आईआरपी, आर्म्ड, एग्जीक्युटिव) के पदों पर 01 दिसंबर 2024 को होने वाली लिखित परीक्षा की उत्तर-कुंजी जारी कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर प्रश्न-पत्र की ए,बी,सी,डी सभी सीरीज की आसंर की उपलब्ध है। यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति है, तो वह 9 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 के बीच डॉक्यूमेंट प्रूफ या सबूत(हार्ड कॉपी) और 200 रुपए प्रति प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवार 11 दिसंबर 2024 के बाद आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे। आसंर-की को लेकर केवल ऑफलाइन मोड में जेकेएसएसबी की ऑफिस सीपीओ चौक, पंजतीर्थी, जम्मू/जेकेएसएसबी,जमजम बिल्डिंग,रामबाग,श्रीनगर में ऑब्जेकशन किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण डिटेल्स-

पद का नाम- कांस्टेबल(एसडीआरएफ, आईआरपी, आर्म्ड, एग्जीक्युटिव)

पदों की संख्या- 4002

आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख- 11 दिसंबर 2024

आसंर-की डाउनलोड करने का वेबसाइट- www.jkssb.nic.in

कैसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी?

जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर Provisional Answer Key Notice regarding Written Examination for (SDRF/IRP/Armed/Executive)Home Department की लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन डिटेल्स और क्रेंडेशियल डॉलकर लॉगिन करें।

अब एक नई विंडों में आंसर की की पीडीएफ ओपन हो जाएगी।

इस डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरुरतों के लिए सुरक्षित रख लें।

बता दें कि जेकेएसएसबी कांस्टेबल पदों पर आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त से 07 सितंबर तक चली थी। जिसकी परीक्षा 1, 8 और 22 दिसंबर को संपन्न होगी। अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट के जरिए होगा।

लिखित परीक्षा- लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र केवल इंग्लिश भाषा में रहेगा। गलत उत्तर देने ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इसके अलावा एनसीसी सर्टिफिकेट धारक को कुछ बोनस रिवार्ड भी दिया जाएगा।

NCC''C'' सर्टिफिकेट- 5% अधिकतम अंक

NCC''B'' सर्टिफिकेट- 3% अधिकतम अंक

NCC''A'' सर्टिफिकेट- 2% अधिकतम अंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें