JEE Mains Admit Card 2025: जेईई मेन सेशन-1 एडमिट कार्ड का इंतजार, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
- JEE Mains Hall Ticket 2025: जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार है। जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
JEE Mains Admit Card 2025: जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी 2025 को किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने जेईई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें एडमिट कार्ड का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है। जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। एनटीए परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को परीक्षा से 4-5 दिन पहले जारी करेगा।
JEE Main Admit Card 2025: जेईई मेन 2025 सेशन-1 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए ‘JEE Main 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा।
4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जेईई मेन एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप अपनी जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड को ध्यान से चेक कीजिए।
6. इसके बाद आप जेईई मेन एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
7. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. परीक्षा का नाम
2. परीक्षा सेंटर का पता
3. परीक्षा का समय
4. परीक्षा की तिथि
5. उम्मीदवार का नाम
6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
9. परीक्षा के विषय
10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) पेपर-1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। पेपर टू बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए परीक्षा 30 जनवरी को दोपहर तीन बजे से 6 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।