Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE mains 2025 registration begins on nta.ac.in check jee mains 2025 complete schedule here

JEE Mains 2025: जेईई मेंस 2025 के लिए nta.ac.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें शेड्यूल

  • JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2025 मेंस सेशन 1 और सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट आज से ही ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या फिर jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:12 PM
share Share

JEE Main Calendar 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 2025 मेंस सेशन 1 और सेशन 2 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैंडिडेट आज से ही ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in या फिर jeemain.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेईई 2025 की तैयारी करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर पूरा एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

जेईई मेंस 2025 शेड्यूल-

1. रजिस्ट्रेशन विंडो- 28 अक्टूबर 2024 से 22 नवंबर 2024 तक

2. एग्जाम सिटी जानकारी- जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में

3. एडमिट कार्ड- परीक्षा तारीख से तीन दिन पहले

4. सेशन 1 परीक्षा- 22 से 31 जनवरी 2025 के बीच

5. रिजल्ट- 12 फरवरी 2025

जेईई मेंस 2025 परीक्षा पैटर्न-

छात्रों को जेईई मेंस 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या फिर jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा। जेईई मेन्स 2025 में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे। पेपर में 75 प्रश्न होंगे, जिनमें से प्रत्येक में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के 25 प्रश्न होंगे। परीक्षा में कुल अंक 300 होंगे।

जेईई (मेंस), 2025 परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं- इंग्लिश, हिन्दी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।

जेईई (मेंस), 2025 आवेदन से जुड़ी जानकारी-

(i) एक उम्मीदवार सत्र-1 (जनवरी 2025) परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है और उसके अनुसार परीक्षा की फीस को जमा कर सकता है। उम्मीदवारों को फीस जमा करने के साथ सत्र-2 (अप्रैल 2025) के लिए अलग से (एक ही आवेदन संख्या का उपयोग करके) आवेदन करने का अवसर दिया जाएगा, जिसके लिए अलग अधिसूचना जारी की जाएगी।

(ii) यदि कोई उम्मीदवार सत्र 2 (अप्रैल 2025) के लिए आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार लॉग इन कर सकता है और उस अवधि के दौरान सत्र 2 के लिए परीक्षा फीस को जमा कर सकता है। यदि उम्मीदवार केवल सत्र-2 (अप्रैल 2025) के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह सत्र-2 (अप्रैल 2025) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म एक्टिव होने पर बाद में रजिस्ट्रेशन कर सकता है।

(iii) सत्र 2 के लिए आवेदन विंडो सूचना बुलेटिन में उपलब्ध विवरण के अनुसार फिर से खोली जाएगी और एक सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अलग से जानकारी भी दी जाएगी।

जेईई (मेंस), 2025

सत्र 1 परीक्षा की जानकारी-

सत्र 1 में पेपर 1, पेपर 2A और पेपर 2B का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E.) और बी.टेक के लिए सीबीटी माध्यम से आयोजित होगा। जिसका आयोजन दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

पेपर 2A में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch.) परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें पार्ट-3 के अलावा परीक्षा का आयोजन सीबीटी माध्यम से होगा। परीक्षा के लिए दो शिफ्ट आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

पेपर 2B में बैचलर ऑफ प्लानिंग (B.Planning) कोर्स में एडमिशन के लिए होगा। परीक्षा का आयोजन सीबीटी माध्यम से होगा। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक होगा।

अगर किसी छात्र को जेईई (मेंस) 2025 परीक्षा का आवेदन करने में समस्या आ रही है तो वे jeemain@nta.ac.in पर ईमेल या फिर हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें