Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Score NIT : only non IIT in the top 10 ranking engineering institutes btech salary package campus placement

टॉप 10 संस्थानों में शुमार अकेला नॉन IIT इंस्टीट्यूट, औसत सैलरी 14 लाख, JEE Main स्कोर से होता है यहां दाखिला

  • JEE Main Score: 2024 की एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में एनआईटी त्रिची 9वें पायदान पर रहा। इससे यह टॉप 10 रैंकिंग में शामिल होने वाला अकेला गैर आईआईटी संस्थान बन गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
टॉप 10 संस्थानों में शुमार अकेला नॉन IIT इंस्टीट्यूट, औसत सैलरी 14 लाख, JEE Main स्कोर से होता है यहां दाखिला

JEE Main : जब हम देश के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहले आईआईटी का नाम दिमाग में आता है। केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में भी आईआईटी संस्थानों इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष रैंक दी गई है। हालांकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली इसमें एक अपवाद है। इसे एनआईटी त्रिची भी कहा जाता है। 2024 की एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग में एनआईटी त्रिची 9वें पायदान पर रहा। इससे यह टॉप 10 रैंकिंग में शामिल होने वाला अकेला गैर आईआईटी संस्थान बन गया।

यह बात सही है कि किसी इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन कोई स्टूडेंट सिर्फ प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखकर नहीं करता है। लेकिन यह भी सही है कि उनके अंतिम फैसले में संस्थान का प्लेसमेंट रिकॉर्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां हम एनआईटी त्रिची के पिछले तीन वर्षों के स्नातक प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं। यह एनआईआरएफ 2024 के लिए संस्थान द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों पर आधारित है।

- शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में 811 छात्रों ने न्यूनतम निर्धारित समय में संस्थान से स्नातक की डिग्री ली। उनमें से 563 को नौकरी मिल गई, जबकि 163 ने उच्च अध्ययन का विकल्प चुना। औसत वेतन 10,80,000 था।

- अगले शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में 865 छात्रों ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर संस्थान से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उनमें से 645 को नौकरी मिल गई। औसत वेतन 12 लाख रुपये था। स्नातक करने वाले कुल छात्रों में से 133 उच्च अध्ययन के लिए गए।

- 2022-23 में 1,075 ने न्यूनतम निर्धारित समय के भीतर एनआईटी त्रिची से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। कुल 853 छात्रों को नौकरी मिल गई और 142 उच्च अध्ययन के लिए गए। एनआईआरएफ वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, औसत वेतन 15,76,000 रुपये था।

- एनआईआरएफ 2025 के लिए संस्थान द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में एनआईटी त्रिची से कुल 1,029 छात्रों ने न्यूनतम समय के भीतर स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 791 को नौकरी मिल गई, जबकि 158 ने उच्च अध्ययन करने का फैसला किया। औसत वेतन 14,35,000 रुपये था।

अकादमिक वर्षन्यूनतम तय समय में ग्रेजुएशन पास छात्रों की संख्याकितने छात्रों की प्लेसमेंट हुईऔसत सैलरीउच्च शिक्षा के लिए छात्रों का चयन
2020-2181156310.80 लाख163
2021-2286564512 लाख133
2022-23107585315.76 लाख142
2023-24102979114.35 लाख158

जेईई मेन अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।

वहीं सभी एनआईटी संस्थानों में जेईई मेन स्कोर से जोसा काउंसलिंग के जरिए दाखिला होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें