Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE main Registration problem in making category certificate

JEE main Registration: आवेदन में श्रेणी प्रमाणपत्र का रोड़ा, इस बार आवेदन में कर दिया गया बदलाव

JEE main Registration: जेईई मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के छात्रों को प्रमाण पत्र की सर्टिफिकेट डेट जारी करने के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा जा रहा है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताTue, 5 Nov 2024 06:56 AM
share Share

जेईई मेन में आवेदन की प्रक्रिया जारी है। चार दिनों में सवा लाख छात्रों ने आवेदन कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। हालांकि आवेदन करने में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के छात्रों को परेशानी हो रही है। जेईई मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के छात्रों को प्रमाण पत्र की सर्टिफिकेट डेट जारी करने के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा जा रहा है।

ये जानकारियां दिये बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है। इससे छात्र काफी परेशान हैं। इसकी वजह से छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। श्रेणी प्रमाण-पत्र बनाने में समय लग रहा है।

इस बार आधार नंबर को आवेदन से किया लिंक इस वर्ष आवेदन में आइडेंटिटी प्रूफ में मांगे गये आधार नंबर को आवेदन में छात्रों के नाम से लिंक कर दिया गया है। यदि छात्र गलत आधार नंबर भरते है तो उनका फॉर्म सही नहीं अपूर्ण मना जाएगा।

यदि छात्र गलत नाम करके सही आधार नंबर फिल करता है तो भी आवेदन पूर्ण नहीं हो सकता है। ऐसे में छात्रों को आवेदन करने से पूर्व अपने आधार कार्ड में अपना नाम एवं डेट ऑफ बर्थ को अपनी 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट से मिलान करना होगा, ताकि आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आए

गुहार श्रेणी सटिर्फिकेट बनाने में लगेगा समय, एनटीए करे समाधान

छात्र एनटीए से लगातार संपर्क बना रहे हैं। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में छात्र आवेदन करने में असमर्थ है। अगर छात्र कैटोगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी करते हैं तो उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है। ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे छात्रों को पूर्व की भांति आवेदन में रियायत दें अथवा इसका कोई समाधान निकले ताकि अंतिम तिथि तक छात्र आवेदन कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें