JEE Main : जेईई मेन के लिए अब तक 7.80 लाख से ज्यादा आवेदन, जानें आयु को लेकर क्या है नियम
- JEE Main : इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सत्र के लिए आवेदन जारी है। शुक्रवार शाम तक करीब 7.80 लाख छात्र आवेदन कर चुके हैं।
जीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सत्र के लिए आवेदन जारी है। शुक्रवार शाम तक करीब 7.80 लाख छात्र आवेदन कर चुके हैं। जेईई मेन परीक्षा विशेषज्ञ मेंटर्स एडुसर्व के आनंद जायसवाल बताया कि जेईई-मेन की आयोजन संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने का कनर्फेशन मेल के माध्यम से दिया जा रहा है।
आवेदन प्रक्रिया के दौरान तीन मेल भेजे जा रहे हैं। पहले दो मेल में मेल स्टेप-1 पूर्ण होने के बाद एप्लीकेशन नम्बर का भेजा जा रहा है, जिसमें छात्रों को उसका यूनीक एप्लीकेशन नम्बर प्राप्त हो जाता है और विद्यार्थी को स्टेप-2 एवं स्टेप-3 जिसमें आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने एवं फीस जमा करने के लिए बताया जाता है। तीसरा ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाता है। यह आवेदन का कनफर्मेशन ई-मेल होता है, जिसमें विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फार्म को डाउन लोड कर सकता है। इसके लिए उसे पासवर्ड तौर पर जन्मतिथि भरनी होती है।
गत वर्ष कई ऐसे मामले आए थे, जिसमें विद्यार्थी के आवेदन शुल्क जमा करवाने के बावजूद भी उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया था, बाद में छात्रों को पता चला कि उनका आवेदन शुल्क पुन एनटीए द्वारा लौटा दिया गया था, ऐसे में सभी विद्यार्थियों को अपने आवेदन पूर्ण होने के बाद एनटीए द्वारा भेजे गए ई-मेल की जांच करते रहना चाहिए ताकि ऐसी समस्याएं उनके साथ नहीं आए।
आयु को लेकर क्या है नियम
एनटीए ने जेईई मेन में शामिल होने के लिए आयु सीमा को हटा दिया है। 2025 में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, लेकिन परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को 2023, 2024 में 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो या 2025 में उपस्थित होने वाला है, वह प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र लगातार तीन वर्षों तक जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वर्ष 2022 या उसके पहले 12वीं के सफल छात्र जेईई मेन 2025 में शामिल नहीं हो सकते हैं। एनटीए ने कहा है कि अपनी उम्र की परवाह किये बिना जेईई मेन 2025 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन नामांकन के मामले में संस्थानों के आयु मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होगा, जिसमें वे दाखिला ले सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।