JEE Main समेत वे प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं जिनसे सरकारी नौकरी लगने का भी है चांस
- देश में राष्ट्रीय स्तर की ऐसी कई प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं हैं जिनसे न सिर्फ यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिला मिलता है बल्कि सरकारी नौकरी का भी दरवाजा खुलता है।
देश में राष्ट्रीय स्तर की ऐसी कई प्रवेश और पात्रता परीक्षाएं हैं जिनसे न सिर्फ यूजी और पीजी कोर्सेज में दाखिला मिलता है बल्कि सरकारी नौकरी का भी दरवाजा खुलता है। इन परीक्षाओं में गेट, जेईई मेन, नीट एमडीएस, यूजीसी नेट और क्लैट पीजी प्रमुख हैं। यहां इन परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं -
गेट (GATE)
गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा। गेट एक राष्ट्रीय स्तर का एग्जाम है जिसका आयोजन एमटेक व एमएससी में एडमिशन के लिए होता है। पीएचडी एडमिशन के लिए भी कई जगहों पर गेट स्कोर मान्य होता है। गेट स्कोर से इंडियन ऑयल, एनएचपीसी, ओएनजीसी बीईएल, भेल, गेल, सेल जैसी देश की कई महारत्न, नवरत्न दर्जा प्राप्त पीएसयू कंपनियों में नौकरी मिलती है। गेट स्कोर के आधार पर ये सरकारी कंपनियां अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के लिए शॉर्टलिस्ट करती हैं। यानी गेट का स्कोर आपके लिए बिना लिखित परीक्षा दिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खोलता है। गेट परीक्षा देने की कोई आयु सीमा नहीं होती।
यहां देखें गेट के जरिए जॉब देने वाल पीएसयू कंपनियों की लिस्ट
भेल (BHEL)
बीईएल
एएआई
एडसिल
ओएनजीसी
बीपीसीएल
बीडीएल
मेकॉन लिमिटेड
गेल
सेल
एचएएल
बीएसएनएल
एनएसआईसीएल
आईओसीएल
एचपीसीएल
सीसीआईएल
एमईसीएल
एनटीपीसी
एमटीएनएल
जीएसएल
बीपीसीएल
पावर ग्रिड
एनआईसी इंडिया
रिट्ज
ऑयल इंडिया लिमिटेड
डीआरडीओ
डीआरडीओ में जहां साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकलती हैं वहीं विभिन्न पीएसयू में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकलती हैं। इसके अलावा अन्य कई पद गेट से भरे जाते हैं।
जेईई मेन ( JEE Main )
जेईई मेन देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। जेईई मेन के पेपर-1 स्कोर से एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई में प्रवेश मिलता है जबकि जेईई मेन पेपर दो से देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जेईई मेन स्कोर से इंडियन आर्मी और नेवी में नौकरी भी मिलता है। 12वीं पीसीएम छात्र और जेईई मेन में बैठने वाले अभ्यर्थियों को इंडियन आर्म की टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) भर्ती में हिस्सा लेकर सेना में अफसर बनने का मौका मिलता है। चयनित होने के बाद उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी। इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा। इंजीनियरिंग की डिग्री मिलेगी। चार साल के कोर्स के बाद लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा। इसी तरह की भर्ती टीईएस इंडियन नेवी में भी निकलती है।
यूजीसी नेट
देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप (जेआरएफ) व असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और पीएचडी में प्रवेश के लिए यूजीसी की नेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। लेकिन अब यूजीसी नेट स्कोर का इस्तेमाल सरकारी नौकरी में भी किया जाने लगा है। हाल में पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने ऑफिसर ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में चयन यूजीसी नेट दिसंबर 2024 सत्र की परीक्षा के आधार पर होगा। अलग से कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
क्लैट पीजी (CLAT PG)
क्लैट पीजी का आयोजन लॉ पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए होता है। लेकिन देश की बहुत सारी पीएसयू कंपनियां क्लैट पीजी स्कोर के आधार पर रिक्रूटमेंट करती है। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल), नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) यह भर्ती करती हैं।
नीट एमडीएस ( NEET MDS)
पोस्ट ग्रेजुएट डेंटल कोर्सेज के लिए नीट एमडीएस का आयोजन होता है। लेकिन इसके जरिए आप आर्मी डेंटल कॉर्प्स में शॉर्ट सर्विस कमिशंड ऑफिसर के तौर पर भी कदम बढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।