Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main Day 2 Exam question paper Analysis: Maths made students cry Chemistry easy what students said

JEE Main : जेईई मेन के दूसरे दिन भी मैथ्स ने रुलाया, केमिस्ट्री देख खिले चेहरे, जानें क्या बोले छात्र

  • JEE Main 2025 Day 2 Exam Analysis: जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा के दूसरे दिन भी मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main : जेईई मेन के दूसरे दिन भी मैथ्स ने रुलाया, केमिस्ट्री देख खिले चेहरे, जानें क्या बोले छात्र

JEE Main 2025 Day 2 Exam Analysis: जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा के दूसरे दिन भी मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। लखनऊ में एक परीक्षा केंद्र से बाहर निकले फर्स्ट शिफ्ट के कुछ छात्रों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार फिजिक्स का प्रश्नपत्र कठिन था। छात्रों ने कहा कि गणित में फर्स्ट डेट की तरह लंबे प्रश्न पूछे गए। उत्तर देने में समय लगा। केमेस्ट्री के सवाल मोडरेट लेवल के थे। केमेस्ट्री का लेवल पिछले साल की ही तरह था।

पटना के एक सेंटर से बाहर निकले राहुल कुमार ने पेपर की कठिनता का स्तर ओवरऑल औसत बताया। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी जो पढ़कर आया है, उसके लिए केमिस्ट्री सेक्शन आसान था। एनसीईआरटी से डायरेक्ट प्रश्न आए थे। उन्होंने कहा कि प्रश्न मल्टी कॉन्सेप्ट के आ रहे हैं। नेहा झा नाम की छात्रा ने कहा कि मैथ्स और फिजिक्स का सेक्शन चैलेंजिंग था। फिजिक्स में कक्षा 11 से ज्यादा 12वीं के सवाल आए थे। ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म से प्रश्न आए। मॉडर्न फिजिक्स से औसत संख्या में प्रश्न आए।

मैथ्स में कक्षा 11 के अध्यायों से प्रश्न कम थे, जबकि कक्षा 12 के कैलकुलस, 3डी ज्योमेट्री और वेक्टर , तथा कोनिक सेक्शन जैसे विषयों से प्रश्न अधिक थे। हालांकि प्रश्न बहुत जटिल नहीं थे, लेकिन उनमें से कई में लंबी कैलकुलेशन शामिल थीं, जिससे यह सेक्शन समय लेने वाला बन गया। अधिकाशं छात्रों के लिए गणित पेपर का सबसे चुनौतीपूर्ण सेक्शन रहा।

ये भी पढ़ें:जेईई मेन BE BTech परीक्षा शुरू, जानें टॉयलेट जाने और जींस पहनने पर क्या है नियम

विद्यामंदिर क्लासेस के एकेडमिक डेस्क ने बताया कि पेपर की कठिनाई का स्तर उम्मीदों के अनुरूप ही था। उन्होंने कहा कि छात्रों के अनुसार गणित का सेक्शन अपेक्षाकृत लंबा था और मुश्किल था। इससे टाइम मैनेजमेंट मुश्किल हो गया। प्रश्न काफी हद तक मिक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित थे, जिसने छात्रों की कॉन्सेप्चुअल समझ और प्रोब्लम सोल्विंग क्षमताओं को परखा। हालांकि फिजिक्स व केमिस्ट्री के सेक्शन आसान थे। इनके प्रश्न आसान से लेकर मध्यम कठिनाई स्तरों तक थे। फिजिक्स मुख्य रूप से फॉर्मला बेस्ड थी और लगभग 60 फीसदी प्रश्न कक्षा 12 के पाठ्यक्रम से आए थे, जबकि शेष 40 फीसदी कक्षा 11 के कोर्स पर आधारित थे। कुल मिलाकर पेपर बैलेंस्ड था जिसमें विषयों में अलग-अलग कठिनाई के स्तर थे। गणित का सेक्शन सबसे चुनौतीपूर्ण रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें