Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main and NEET UG exams organizing process will be Change : Union Education Minister

NEET, JEE Main व CUET के तौर तरीके में बड़े बदलाव के संकेत, शिक्षा मंत्री बोले- अगले साल से होगी शुरुआत

  • एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित अल्युमिनाई मीट होमकमिंग-2024 का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि अब सभी केंद्रीय प्रतियोगिता परीक्षाएं राज्य सरकारों के सहयोग से आयोजित होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुरSun, 8 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाने वाली जेईई और नीट समेत अन्य केंद्रीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में अगले साल से कई बदलाव किए जाएंगे। इसके आयोजन के लिए राज्य सरकारों की भी मदद ली जाएगी। चूंकि ये परीक्षाएं अलग-अलग राज्यों में आयोजित की जाती हैं, इसलिए अब इनका आयोजन राज्य सरकारों के साथ किया जाएगा। इसके लिए एनटीए और राज्य सरकारों में समन्वय स्थापित किया जाएगा। अब तक यह परीक्षाएं केंद्रीय एजेंसी की ओर से ही आयोजित की जाती थी, लेकिन पिछले दिनों पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर यह बदलाव किए हैं। वे यहां एक्सएलआरआई की ओर से आयोजित अल्युमिनाई मीट होमकमिंग-2024 का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों हुई पेपर लीक की घटना के बाद इसकी जांच कमेटी गठित कर कराई गई थी। पारदर्शिता लाने को लेकर इसकी जांच रिपोर्ट के मिल जाने के बाद अब पेपर लीक की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है। इसीलिए भविष्य में जेईई व नीट समेत तमाम प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन के लिए राज्य सरकारों को भी इसमें पारदर्शिता लाने के लिए सहयोग मांगे जाने की रणनीति बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश पूरी परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की है, क्योंकि यह सभी परीक्षाएं अलग-अलग प्रदेशों में होती हैं, इसलिए इसकी पारदर्शिता बनाए रखने और राज्यों को भी स्टेकहोल्डर बनाने की पहल की गई है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुए पेपर लीक के मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जा चुकी है और अब भविष्य में परीक्षाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि झारखंड में नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान कई उच्च शिक्षण संस्थान विकसित किए गए हैं। भविष्य में भी राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल नई शिक्षा नीति को लेकर सरकार गंभीर है और इसे लागू करने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाया जा रहा है। इसे लेकर शनिवार को ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने झारखंड के राज्यपाल से मुलाकात भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें