Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2025 will be held in 11 cities of Bihar this time the number of exam cities is less

बिहार के 11 शहरों में होगी जेईई मेन परीक्षा, इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है। इस बार यह परीक्षा 284 शहरों में आयोजित की जायेगी। वहीं बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताMon, 11 Nov 2024 05:17 AM
share Share

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार परीक्षा के शहरों की संख्या कम कर दी है। इस बार यह परीक्षा 284 शहरों में आयोजित की जायेगी। वहीं बिहार के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इनमें पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास शामिल है। पिछले साल 10 शहरों में परीक्षा आयोजित की गयी थी।

कनाड़ा के साथ चल रहे विवादों के बीच एनटीए ने ओटावा शहर को अगले वर्ष होनेवाले जेईई मेन और एडवांस के परीक्षा केन्द्र की सूची से हटा दिया गया है। इस बार की परीक्षा भारत के अलावा 13 देशों के 15 शहरों में भी होगी।

इनमें बहरीन के मनामा, इंडोनेशिया के वेस्ट जावा, कुवैत के कुवैत सिटी, मलेशिया के कुआलालंपुर, जर्मनी के म्यूनिख, नेपाल के काठमांडू, नाइजीरिया के लागोस, ओमान के मस्कट, कतर के दोहा, सऊदी अरब के रियाद, सिंगापुर के सिंगापुर सिटी, संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबूधाबी व शारजाह और यूएसए के वाशिंगटन डीसी में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। साल 2023 में 23 देश के 24 शहरों में परीक्षा केंद्र बने थे, जिनमें से श्रीलंका के कोलंबो, ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा, ऑस्ट्रिया के वियना, ब्राज़ील के ब्रासीलिया, कनाडा के ओटावा, हांगकांग, मॉरीशस के पोर्ट लुइस, रूस के मास्को, दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन, थाईलैंड के बैंकॉक, वियतनाम के हनोई शहरों में परीक्षा केंद्र थे, जिन्हें हटा दिया गया है। 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता की जगह वेस्ट जावा को लिया गया है। इसके अलावा यूएई के अबूधाबी और जर्मनी के म्युनिख को नया जोड़ा गया है।

जेईई मेन में रिकॉर्ड आवेदन की उम्मीद

जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जेईई एडवांस 2025 की पात्रता में परिवर्तन किया गया है। उम्मीदवारों को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया है। जेईई एडवांस परीक्षा विशेषज्ञ मेंटर एडूसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि जेईई एडवांस में शामिल होने के लिए जेईई मेन से 2.5 लाख टॉप उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ऐसे में बड़ी संख्या में साल 2023 में 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा में आवेदन करेंगे।

पिछले बार भी रिकॉर्ड 11.79 लाख आवेदन हुआ था। इस बार यह रिकॉर्ड 14 लाख से ज्यादा हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें