JEE Main : नहीं बढ़ेगी जेईई मेन की अंतिम तिथि, NTA ने बताया किन डिटेल्स में कर सकेंगे करेक्शन, देखें लिस्ट
- JEE Main : जेईई मेन उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फोटो बदलने की अनुमति नहीं होगी।
JEE Main : एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 है और इस समयसीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। एनटीए ने कहा कि जो विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए 26 से 27 नवंबर के बीच करेक्शन विंडो खोली जाएगी। एनटीए ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि जो भी अभ्यर्थी जेईई मेन सेशन-1 में बैठना चाहते हैं वे तय समयसीमा में अपना फॉर्म सब्मिट कर लें। साथ ही तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
एनटीए ने उन फील्ड्स की लिस्ट भी शेयर की है जिनकी डिटेल्स को जेईई मेन अभ्यर्थी एडिट कर सकेंगे।
उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और फोटो बदलने की अनुमति नहीं होगी। इसलिए उन्हें इन फील्ड को भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।
निम्न डिटेल्स में से किसी एक को बदल सकते हैं-
उम्मीदवार का नाम या माता का नाम या पिता का नाम
निम्न सभी फील्ड को बदलने की अनुमति है-
कक्षा 10वीं की डिटेल्स
कक्षा 12वीं की डिटेल्स
पैन नंबर
जन्म तिथि
लिंग
कैटेगरी
सब कैटेगरी
दिव्यांगता की स्थिति
हस्ताक्षर
एग्जामिनेशन सिटी
एग्जाम का मीडियम
(परीक्षार्थियों को अपनी एग्जाम सिटी अपने परमानेंट व वर्तमान पते के आधार पर ही बदलने की इजाजत है। एनटीए ने यह भी कहा है कि वह उम्मीदवार द्वारा दी गई चॉइस पर ही एग्जाम सेंटर देने के लिए बाध्य नहीं है।)
यदि फॉर्म में बदलाव के कारण आवेदन शुल्क बढ़ जाता है तो उम्मीदवारों को करेक्शन के दौरान इसका भुगतान करना होगा और फीस भुगतान के बाद ही डिटेल्स अपडेट किए जाएंगे। हालांकि अगर करेक्शन के बाद फीस कम हो जाती है, तो एजेंसी उम्मीदवारों को रिफंड नहीं करेगी।
जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।