Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE main 2025 record 16 Lakh Application Today is last date to apply

JEE main 2025 में अब तक रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक आवेदन, आज आवेदन की आखिरी तारीख

  • देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में अब तक 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यह अब तक की जेईई मेन की परीक्षा में आवेदन करने की संख्या में एक कीर्तिमान है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
JEE main 2025 में अब तक रिकॉर्ड 16 लाख से अधिक आवेदन, आज आवेदन की आखिरी तारीख

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में अब तक 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। यह अब तक की जेईई मेन की परीक्षा में आवेदन करने की संख्या में एक कीर्तिमान है।

जेईई-मेन जनवरी में 13 लाख 78 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया और 2 लाख 30 हजार से अधिक नए यूनिक उम्मीदवार अब तक अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं। अप्रैल में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 16 लाख से अधिक होगी। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। अधिसूचना के अनुसार छात्र सुधार के दौरान कोर्स, मीडिया ऑफ क्वेश्चन पेपर, स्टेट कोड ऑफ इलेजिब्लिटी, परीक्षा शहर, दसवीं व 12वीं की क्वालीफिकेशन डिटेल, जेंडर, कैटेगरी में बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अभी करें JEE Main सेशन 2 परीक्षा के लिए अप्लाई, कल है आवेदन की लास्ट डेट

आपको बता दें कि जेईई मेन 2025 सत्र 2 आवेदन में करेक्शन विंडो 27 फरवरी को खुलेगी, एनटीए ने सूचित किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in के माध्यम से बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा 28 फरवरी तक रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 तक होगी। साथ ही बड़ी संख्या में ऐसे छात्र भी हैं, जिन्होंने पूर्व में कैटेगरी से आवेदन कर दिया और अब ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2025 के बाद का नहीं होने पर अनारक्षित श्रेणी से आवेदन करना चाहते हैं।

ऐसे में देश के इन लाखों विद्यार्थियों को अंतिम कैटेगरी बदलने का विकल्प मिलेगा, क्योंकि आवेदन के दौरान भरी गई कैटेगरी के आधार पर ही जेईई-एडवांस परीक्षा की योग्यता एवं आईआईटी, एनआईटी में आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। इसलिए छात्रों को कैटेगरी बदलने से पूर्व पूर्णत: सोच-विचार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें