Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2025 correction window opens tomorrow at jeemain.nta.nic.in check details here

जेईई मेन 2025 की करेक्शन विंडो कल खुलेगी, फॅार्म में कर सकेंगे सुधार

  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 26 नवंबर, 2024 को जेईई 2025 सेशन 1 के लिए सुधार विंडो खोलने जा रहा है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2025 के लिए आवेदन किया था और अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 05:30 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 26 नवंबर, 2024 को जेईई 2025 सेशन 1 के लिए सुधार विंडो खोलने जा रहू है। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2025 के लिए आवेदन किया था और अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। सुधार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से किया जा सकता है। इस साल साढ़े 12 लाख से ज्यादा आवदेन आ चुके हैं। जो विद्यार्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सुधार या बदलाव करना चाहते हैं, उनके लिए 26 से 27 नवंबर के बीच करेक्शन विंडो खोली जाएगी। जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।

इस अवधि के दौरान उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, आपातकालीन संपर्क विवरण और फोटोग्राफ बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालांकि, वे निम्नलिखित विवरणों में से किसी एक को बदल सकते हैं-

नाम

मां का नाम

पिता का नाम

इन क्षेत्रों को बदलने की अनुमति होगी-

कक्षा 10/समकक्ष विवरण

कक्षा 12/समकक्ष विवरण

पैन नंबर

जन्मतिथि

लिंग

वर्ग

उपश्रेणी

PwD स्टेट्स

हस्ताक्षर।

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को पेपर, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा शहरों की प्राथमिकता बदलने की भी अनुमति होगी। जेईई मेन सेशन 1 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें