JEE Main 2025 April 7 Paper Analysis: मैथ्स ने रुलाया, केमिस्ट्री रही आसान, जानें कैसा रहा जेईई मेन का पेपर
- JEE Main Session-2 Day 4 Analysis : जेईई मेन 2025 सेशन-2 के पेपर-1 बीई बी.टेक की परीक्षा के चौथे दिन भी मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स ने कहा कि मैथमेटिक्स का पेपर बहुत लेंदी था।

JEE Main Session-2 Day 4 Analysis : जेईई मेन 2025 सेशन-2 के पेपर-1 बीई बी.टेक की परीक्षा के चौथे दिन भी मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। पहली शिफ्ट के स्टूडेंट्स ने कहा कि मैथमेटिक्स का पेपर बहुत लेंदी था। ज्यादातर स्टूडेंट्स ने गणित सेक्शन को मुश्किल बताया। एक्सपर्ट के मुताबिक मैथमेटिक्स सेक्शन थोड़ा ज्यादा कठिन, फिजिक्स मध्यम रूप से चैलेंजिंग और केमिस्ट्री तीनों सेक्शन में सबसे आसान आया था।
गणित सेक्शन में 3डी ज्यामिति, वेक्टर और कोनिक सेक्शन से अधिक प्रश्न पूछे गए थे। इसके उलट, कैलकुलस और मैट्रिक जैसे विषय से कम प्रश्न दिखे, जिससे हमेशा से पूछे जाने वाले टॉपिक से ध्यान हटा दिया गया। गणित सेक्शन में लंबी कैलकुलेशन और मुश्किल बहु-चरणीय प्रश्नों में काफी समय लगा है, जिससे छात्रों के लिए पेपर को आराम से पूरा करना मुश्किल हो गई। टाइम मैनेजमेंट एक बड़ी परेशानी साबित हुआ।
केमिस्ट्री सेक्शन ने स्टूडेंट्स को अधिक मार्क्स स्कोर करने का मौका दिया है। क्योंकि ज्यादातर प्रश्न डायरेक्ट पूछे गए थे। अधिकतर प्रश्न थ्योरी बेस्ड और एनसीईआरटी किताब से थे। स्टेटमेंट बेस्ड प्रश्न सबसे ज्यादा थे।
मैकेनिक्स, मॉडर्न फिजिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, रे ऑप्टिक्स और यूनिट्स एंड मेजरमेंट्स जैसे विषयों ने फिजिक्स के पेपर के मेन टॉपिक थे। जिन स्टूडेंट्स ने इन टॉपिक की अच्छे से तैयारी की थी, उन्हें अच्छा स्कोर मिल सकता है।
फिजिक्स सेक्शन में ज्यादातर फार्मूला बेस्ड और न्यूमेरिकल प्रश्न शामिल थे। एक्सपर्ट का कहना है कि कठिनाई का स्तर आसान से मध्यम था, इसलिए जिन स्टूडेंट्स के कॉन्सेप्चुअल फाउंडेशन मजबूत है, वे पेपर में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने आज 7 अप्रैल 2025 से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, विदेशी नागरिक और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्र 5 मई 2025 तक जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन फीस जमा कर सकते हैं।