JEE Main 2025: जेईई मेन्स 2025 आवेदन पत्र में सुधार विंडो खुली, कल बंद हो जाएगी विंडो
- JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार अपने जेईई मेन्स 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain-nta.nic.in पर जा सकते हैं।
JEE Main 2025 Application Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 सेशन 1 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। जो उम्मीदवार अपने जेईई मेन्स 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में बदलाव करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain-nta.nic.in पर जा सकते हैं। जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 के लिए आवेदन सुधार विंडो 26 और 27 नवंबर को खुली रहेगी।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, आपातकालीन संपर्क जानकारी और तस्वीरें बदलने की अनुमति नहीं है।
उम्मीदवार किन जानकारियों को बदल सकते हैं-
1. नाम
2. माता का नाम
3. पिता का नाम
4. कक्षा दसवीं
5. कक्षा बारहवीं
6. पैन (PAN) नंबर
7. लिंग
8. कैटेगरी
9. सब-कैटेगरी
10. PwD स्टेटस
11. सिग्नेचर
जेईई मेन्स 2025 सत्र 1 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें-
1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए जेईई मेन्स 2025 जनवरी सत्र एप्लीकेशन करेक्शन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
4. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए।
5. इसके बाद आप करेक्शन फीस को जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
जेईई मेन्स 2025 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो डायरेक्ट लिंक
जेईई मेन्स 2025 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।
एनटीए जेईई मेन्स 2025 का आयोजन दो सत्रों-जनवरी और अप्रैल में किया जाएगा। जेईई मेन्स 2025 जनवरी परीक्षा अस्थायी रूप से 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।