Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE main 2025: 5 lakh 10 thousand applied in last 14 days

जेईई मेन 2025 के लिए 14 दिनों में 5 लाख 10 हज़ार छात्रों ने किया आवेदन

JEE main 2025:गत 14 दिनों में 5 लाख 10 हज़ार छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। गत वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताTue, 12 Nov 2024 06:13 AM
share Share

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है। गत 14 दिनों में 5 लाख 10 हज़ार छात्रों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर है। गत वर्ष पहले सेशन के लिए 12 लाख 21 हज़ार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था।

इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया की गति बहुत धीमी दिख रही है। हज़ारों छात्रों आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं क्योकि इस वर्ष पहली बार जेईई-मेन आवेदन के दौरान ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के छात्र केटेगरी (जाति श्रेणी) सर्टिफिकेट आईडी एवं इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है। यदि कैटेगरी आवेदन में इन बाध्याताओं में राहत नहीं दी गई तो विद्यार्थी को मजबूरन कैटेगरी का होने के बावजुद सामान्य कैटेगरी से आवेदन करना होगा। सामान्यत आईआईटी-एनआईटी में प्रवेश के समय वर्तमान वर्ष के 1 अप्रैल के बाद का ही ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का सर्टिफिकेट ही मान्य होता है। ऐसे में इस सत्र में प्रवेश के लिए भी एक अप्रैल 2025 के बाद का सर्टिफिकेट मान्य होगा। इसे देखते हुए अभी आवेदन में मांगे गए ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट डिटेल केवल औपचारिकता मात्र ही है, क्योंकि इन सभी छात्रों को काउंसलिंग के दौरान अपना नया सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। अत एनटीए को इन सब बातों को देखते हुए कैटेगरी सर्टिफिकेट डिटेल्स वाले कॉलम को ऑप्शनल करना चाहिए। ये जानकारियां दिए बिना आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के छात्र बड़ी परेशानी में है। छात्रों के सामने चेलेंज यह है कि उन्हें आवेदन से पूर्व अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा। अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा, जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगिरी ही भरनी पड़ती थी।

एनटीए की ओर से नहीं मिल रहा समाधान

इस वर्ष एनटीए ने आवेदन के लिए कोई एफएक्यू भी जारी नहीं किए है जिससे छात्रों को आवेदन में आई उनकी समस्याओ का कोई समाधान मिल सके। इधर छात्रों द्वारा बड़ी सख्या में रोज एनटीए से संपर्क किया जा रहा है लेकिन वहां से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिल रहा है। ऐसे में छात्र आवेदन करने में असमर्थ है अगर अभी हज़ारों छात्र कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन तो कर रहे है परन्तु उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है। छात्र में यह डर है कि कही वे आवेदन से ना चूक जाये और उनका साल बर्बाद हो जाए। ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे स्टूडेंट्स को पूर्व की भांति आवेदन में रियायत दे अथवा इसका कोई समाधान निकले ताकि नियत तिथि तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें