Hindi Newsकरियर न्यूज़Jamia Millia Islamia Spot Round Admission 2024 Underway Apply now at admissions.jmi.ac.in

JMI Spot Round Admission: जामिया में चल रही है स्पॉट राउंड एडमिशन प्रक्रिया, अभी करें आवेदन

  • Spot Round Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) आज, 7 नवंबर को अंडरग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए स्पॉट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

Jamia Millia Islamia Spot Round Admission: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) आज, 7 नवंबर को अंडरग्रेजुएट (यूजी), पोस्टग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए स्पॉट राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट admissions.jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 6 नवंबर को शुरू हुई थी।

"रजिस्टर्ड आवेदकों में से चयनित उम्मीदवारों की सूची योग्यता के आधार पर सख्ती से तैयार की जाएगी और 8 नवंबर, 2024 को जेएमआई की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर, 2024 को अपनी एडमिशन औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी।

जामिया मिलिय इस्लामिया स्पॉट राउंड के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट admissions.jmi.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर एडमिशन सेक्शन में जाकर दिए गए लिंक “click here to apply for online spot registration (Last Round) (Session 2024-25)” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद लॉगिन करने पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

4. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।

5. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी और 8 नवंबर को ऑफिशियल साइट पर जारी की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 11 नवंबर तक एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि निर्धारित तारीख के बाद जेएमआई द्वारा कोई अतिरिक्त एडमिशन अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें