Hindi Newsकरियर न्यूज़Jamia Millia Islamia CDOE starts admission to BEd programme at jmicoe.in

JMI Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया बीएड प्रोग्राम के लिए आवेदन jmicoe.in पर शुरू, जानें डिटेल्स

  • JMI B.Ed Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने आज ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) माध्यम से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) प्रोग्राम में एडमिशन की घोषणा कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 09:46 PM
share Share

Jamia Millia Islamia BEd programme Admission 2024: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (CDOE) ने आज ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) माध्यम से बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) प्रोग्राम में एडमिशन की घोषणा कर दी है। एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को 3 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली एंट्रेंस टेस्ट देनी होगी। एंट्रेंस टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट को बीएड प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट परीक्षा से एक सप्ताह पहले परीक्षा पोर्टल से अपने हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2024 है। रिजल्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा होना शुरू हो जाएगा। एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस जमा करने का शेड्यूल जारी किया जाएगा।

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करने से पहले योग्यता मानदंड को अच्छे से चेक करें, क्योंकि समय सीमा के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीएड प्रोग्राम के अलावा, CDO ने हाल ही में विभिन्न विषयों में एमबीए, एमए, बीए, बीबीए, बीकॉम और कुछ सर्टिफिकेट प्रोग्रामों सहित कई ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए एडमिशन पूरा किया है।

इस बीच, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने अकैडमिक सेशन 2024-25 के लिए विभिन्न पीएचडी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें