Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC Jharkhand Board 10th, 12th Result 2025 expected soon at jacresults.com how to check result when release

Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, jacresults.com पर ऐसे कर सकेंगे चेक

JAC 10th 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर सकती है। झारखंड बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 का इंतजार, jacresults.com पर ऐसे कर सकेंगे चेक

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2025 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से जल्द ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित किया जा सकता है। झारखंड बोर्ड क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में उपस्थित अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड रिजल्ट 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जारी करेगा। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक किया गया था। पिछले वर्ष कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को सभी विषयों में अलग-अगल न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट के अलावा मैसेज SMS के जरिए भी चेक कर सकेंगे। एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को Result_JAC12_Roll Code_Roll Number लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ें:10वीं के बाद करें ये टॉप 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज, लाखों में होगी सैलरी
ये भी पढ़ें:कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10+ करियर ऑप्शन, चमक जाएगा भविष्य
ये भी पढ़ें:अच्छी जॉब पाने के लिए, साइंस स्टूडेंट्स के लिए 12वीं के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शन
ये भी पढ़ें:बेस्ट जॉब पाने के लिए, 12वीं के बाद आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप 10 करियर ऑप्शन

कैसा था पिछले साल झारखंड बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट

पिछले साल 2024 में जैक झारखंड बोर्ड (Jharkhand High school) 10वीं की परीक्षा में कुल 378398 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें से कुल 90.39% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। मैट्रिक में 54 फर्स्ट, 40.63 फीसदी सेकेंड डिविजन से और 5.17 फीसदी थर्ड डिविजन से पास हुए थे। जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है।

पिछले साल 2024 में जैक 12वीं रिजल्ट की बात करें तो झारखंड बोर्ड आर्ट्स रिजल्ट में 93.16% छात्र-छात्रा सफल हुए थे। पिछले वर्ष (2024) जैक झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट 72.70% फीसदी रहा था। पिछले वर्ष 2024 में जैक (JAC Board) इंटर कॉमर्स का रिजल्ट 90.60 फीसदी रहा था।

Jharkhand Board 10th, 12th result 2025: झारखंड बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर जाएं।

2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें