JAC Exam : वर्ष 2025 की 9वीं और साल 2026 की जैक बोर्ड 10वीं परीक्षा के फॉर्म आज से भरें
- झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड वर्ष 2025 की नौवीं कक्षा की परीक्षा व वर्ष 2026 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले रेगुलर व इंडिपेंडेंट छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
जैक बोर्ड वर्ष 2025 की नौवीं कक्षा की परीक्षा व वर्ष 2026 में मैट्रिक परीक्षा देने वाले नियमित व स्वतंत्र छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज गुरुवार से शुरू हो रही है। नौवीं कक्षा की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। प्रश्न बहुवैकल्पिक (एमसीक्यू) पूछा जाएगा। नौवीं की परीक्षा पास करने के बाद ही ऐसे छात्र 2026 के लिए माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आदेश जारी कर दिया है। जैक ने कहा है कि सभी कोटि के स्कूलों में वर्ग नवम सत्र 2024-26 के छात्र-छात्राओं के लिए 28 नवंबर से 14 दिसंबर तक नौवीं कक्षा का परीक्षा फॉर्म व मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसबर तक आवेदन होगा। 14 दिसंबर के बाद जेनरेट होनेवाले सभी चालान विलंब शुल्क के साथ जेनरेट होंगे। ऑनलाइन पंजीयन जैक वेबसाइट के माध्यम से स्कूल की ओर से किया जाएगा। स्कूल प्रधान आवेदन भरेंगे। रजिस्ट्रेशन परीक्षा फॉर्म स्कूल द्वारा संधारित लिस्ट ऑफ स्टूडेंट फार्मेट के अनुसार ही भरा जाएगा। किसी भी प्रकार की गलती के लिए स्कूल प्रधान एवं नोडल पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे।
एक मार्च 2012 के बाद की जन्मतिथि वाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा। जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी है। उन्हें फ्रेश रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। कक्षा नौ की परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना बहुत की आवश्यक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।