ITI : ये हैं टॉप आईटीआई कोर्स, जहां फटाफट भर जाती हैं सीटें
- ITI : 8वीं, 10वीं और 12वीं के बाद टेक्निकल ज्ञान व सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आईटीआई अच्छा ऑप्शन माना जाता है। हर राज्य में ढेरों आईटीआई संस्थान मौजूद हैं।
बारहवीं के बाद तकनीक से जुड़े प्रशिक्षण के लिए आईटीआई कोर्स अच्छा माध्यम बनते हैं। इनमें भी कुछ प्रशिक्षण कोर्स बहुत लोकप्रिय हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) 12वीं के बाद विभिन्न कोर्स में प्रवेश देते हैं। ये शॉर्ट टर्म कोर्सेज के माध्यम से छात्रों को उद्योग संबंधी कामकाज सिखाते हैं। आईटीआई डीजीईटी (रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय) के तहत कार्य करता हैै।
लोकप्रिय आईटीआई कोर्स
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक कोर्स इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक एक इंस्टॉलेशन, रिपेयरिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग का काम है। छह महीने के चार सेमेस्टर के साथ दो साल की अवधि है। इसे करने के बाद अपने स्तर पर काम कर सकते हैं।
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स अगर कंप्यूटर हार्डवेयर के रखरखाव से संबंधित काम करना चाहते हैं, तो कंप्यूटर के विभिन्न पहलुओं से परिचित होना चाहिए। इस कोर्स में मदरबोर्ड, हार्ड ड्राइव, मेमोरी मॉडॺूल आदि से संबंधित कौशलों को बढ़ाने पर जोर होता है।
रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजी में दो साल के कनेक्शन डिग्री प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर रेडियोलॉजी तकनीशियन कोर्स किया जा सकता है। छात्रों को एक्स-रे मशीनों, विकिरण से रोगियों की रक्षा करने और सामान्य बीमारियों के लिए रेडियोग्राफिक इमेजेस की जांच करना सिखाया जाएगा। छात्र अक्सर स्थानीय अस्पतालों में जाकर किसी के मार्गदर्शन में व्यावहारिक अनुभव लेते हैं।
मैकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी कोर्स मैकेनिक एग्रीकल्चरल मशीनरी एक वोकेशनल कोर्स है। दो साल के इस कोर्स में छह महीने के चार सेमेस्टर होते हैं।
इसके अलावा कुछ गैर-इंजीनियरिंग आईटीआई कोर्स भी बहुत लोकप्रिय हैं, जैसे डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर कोर्स, इंटीरियर डिजाइनिंग, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का कोर्स।
प्रवेश कैसे लें हर राज्य के अपने सरकारी और गैर सरकारी आईटीआई संस्थान होते हैं। इसके लिए अपने राज्य के आईटीआई पोर्टल पर जाएं जैसे दिल्ली के लिए itidelhi.admissions.nic.in से पूरी जानकारी मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।