ITBP Recruitment 2024: 526 SI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
- ITBP Recruitment 2024: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने एक शॉर्ट नोटिस जारी कर सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 526 पदों पर भर्ती निकाली है।
Sarkari Naukri: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने एक शॉर्ट नोटिस जारी कर सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 526 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती से संबंधित एक विस्तृत नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।
आईटीबीपी एसआई और कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थी 15 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2024 है। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) पदों के लिए आवेदन के सकते हैं।
किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
सब-इंस्पेक्टर (टेलीकम्निकेशन)- 92 पद (78 पुरुष, 14 महिला)
हेड-कांस्टेबल (टेलीकम्निकेशन)- 383 पद (325 पुरुष, 58 महिला)
कांस्टेबल (टेलीकम्निकेशन)- 51 पद (44 पुरुष, 7 महिला)
इसके अलावा 10 प्रतिशत रिक्तियां पूर्व सैनिकों (ESM) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण खाली रहती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा।
योग्यता-
SI पदों के लिए, आवेदकों की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा निर्धारित करने के लिए कट-ऑफ तिथि का उल्लेख विस्तृत नोटिस में किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस-
सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की फीस देनी होगी। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।