Hindi Newsकरियर न्यूज़ITBP Constable SI registration begins apply for 526 vacancies at recruitment.itbpolice.nic.in

आईटीबीपी में एसआई और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 14 दिसंबर तक करें अप्लाई

  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस समय चल रही है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 09:49 AM
share Share

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपीएफ) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस समय चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईटीबीपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2024 है। । इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) पदों के लिए आवेदन के सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 526 पदों को भरा जाएगा।

पदों का विवरण-

सब-इंस्पेक्टर (दूरसंचार): 92 पद (78 पुरुष और 14 महिलाएं)

हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 पद (325 पुरुष और 58 महिला)

कांस्टेबल (दूरसंचार): 51 पद (44 पुरुष और 7 महिलाएं)

कुल रिक्तियों में से दस प्रतिशत पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए आरक्षित हैं। आईटीबीपी ने कहा कि यदि पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण ईएसएम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रिक्तियां खाली रह जाती हैं, तो उन्हें गैर-ईएसएम उम्मीदवारों से भरा जाएगा।

आयु सीमा- एसआई रिक्तियों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 14 दिसंबर को 20-25 वर्ष के बीच है। हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए, उम्मीदवार की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी-

एसआई पदों के लिए: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (लेवल 6)

हेड कांस्टेबल पदों के लिए: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (लेवल 4)

कांस्टेबल पदों के लिए: 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (लेवल 3)

आवेदन शुल्क- एसआई पदों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है और कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, पूर्व सैनिक, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान करने से छूट दी गई है।

योग्यता - एसआई पदों के लिए, उम्मीदवार की आयु 20-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल पदों के लिए आयु सीमा 18-25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें