IRMS : कंफ्यूजन खत्म, UPSC परीक्षा पास कर ट्रेनिंग पूरा कर चुके अफसरों को कैडर चुनने का विकल्प
- रेलवे बोर्ड की कार्यकारी निदेशक ने आईआरआईटीएम के डीजी को पत्र लिखकर प्रशिक्षण पूरा कर चुके अधिकारियों को आईआरएमएस- ट्रैफिक, आईआरएमएस-पर्सनल, आईआरएमएस-अकाउंट्स कैडर में आवंटित करने के आदेश दिए हैं।
रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) परीक्षा 20221-22 से 2023-24 (तीन बैच) के ग्रुप-ए अधिकारियों के कैडर आवंटन को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। बोर्ड ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके अधिकारियों को आईआरएमएस- ट्रैफिक, आईआरएमएस-पर्सनल और आईआरएमएस-अकाउंट्स कैडर चुनने का विकल्प दिया है। जल्द ही 58 अधिकारी नियुक्त होंगे। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2021-22 से 2023-24 के दौरान सिविल सर्विस एग्जाम के तहत आईआरएमएस की परीक्षा में 450 अभ्यर्थी सफल हुए। इसमें 58 ग्रुप ए के अधिकारियों ने इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट आफ ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, लखनऊ (आईआरआईटीएम) में प्रशिक्षण हासिल कर लिया है।
रेलवे बोर्ड की कार्यकारी निदेशक (स्थापना) अनविता सिन्हा ने 21 अक्तूबर 2024 को आईआरआईटीएम के डीजी को पत्र लिखकर प्रशिक्षण पूरा कर चुके अधिकारियों को आईआरएमएस- ट्रैफिक, आईआरएमएस-पर्सनल, आईआरएमएस-अकाउंट्स कैडर में आवंटित करने के आदेश दिए हैं। इन अधिकारियों को उक्त तीन में से कौन सा कैडर आवंटित होगा यह डीजी तय करेंगे।
रेलवे में दूर होगा इंजीनियर्स का टोटा
रेलवे बोर्ड ने सिविल सर्विस एग्जाम (सीएसई) के तहत भारतीय रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) परीक्षा के अलावा भारतीय रेल में इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (ईएसई) के दरवाजे खोल दिए हैं। रेलवे बोर्ड ने नौ अक्तूबर को राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी है। इससे रेलवे में इंजीनियर्स (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्लन एंड टेलीकॉम) का टोटा समाप्त होगा। रेलवे बोर्ड ने 2019 से ईएसई के स्थान पर आईआरएमएस को लागू किया था। उस समय यह दावा किया गया कि भारतीय रेल में आठ कैडर के बजाए एक कैडर (आईआरएमएस) का होगा। आईआरएमएस का प्रशिक्षण इस प्रकार किया जाएगा जिससे वह सभी कैडर का काम कर सकेगा। लेकिन 2019 से लेकर अब तक रेलवे में 1800 इंजीनियर्स की कमी हो गई। इसके चलते रेलवे बोर्ड को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।