Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Overseas Bank Apprentice Recruitment 2024: Apply for 550 posts

इंडियन ओवरसीज बैंक में अप्रेंटिस की 550 भर्तियों के लिए आवेदन शुरू

  • इंडियन ओवरसीज बैंक, ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 07:39 PM
share Share

इंडियन ओवरसीज बैंक, ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन ओवरसीज बैंक में 550 पदों को भरा जाएगा। इस समय आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2024 है। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 है। ऑनलाइन परीक्षा की अस्थायी तिथि 22 सितंबर, 2024 है। 

शैक्षणिक योग्यता-  सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 

आयु सीमा- सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया- सबसे पहले ऑनलाइन रिटन एग्जाम होगा उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मेडिकल फिटनेस और लास्ट में पर्सनल इंटरव्यू।

स्टाइपेंड :

मेट्रो सिटी- 15,000 रुपए प्रतिमाह।

सेमी अर्बन/ रूरल- 10,000 रुपए प्रतिमाह।

आवेदन ऐसे करें-

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com पर जाएं।

Recruitment सेक्शन में क्लिक करें।

लिंक पर जाकर आवेदन करें।

रजिस्ट्रेशन करें।

एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

फीस का भुगतान करें

आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क  पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के लिए 472 रुपये है। महिला और एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये है और सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 944 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें