Hindi Newsकरियर न्यूज़indian oil vacancy for 240 apprentice posts apply now at iocl.com know stipend and eligibility

IOCL Vacancy 2024: इंडियन ऑयल में निकली 240 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन

  • Sarkari Naukri: IOCL ने अप्रेंटिशिप पदों के लिए भर्ती निकाली है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। तो सोच क्या रहे हैं, आज ही इन पदों के अप्लाई कीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

IOCL Indian Oil Recruitment 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने बंपर भर्ती निकाली है। अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए गोल्डन चांस है। IOCL ने अप्रेंटिशिप पदों के लिए भर्ती निकाली है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। तो सोच क्या रहे हैं, आज ही इन पदों के अप्लाई कीजिए।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कुल 240 पदों पर भर्ती करेगी। आपको बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 नवंबर,2024 है।

किन पदों पर भर्ती की जाएगी-

डिप्लोमा (टेक्नीशियन) पद-

1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 20 पद

2. सिविल इंजीनियरिंग- 20 पद

3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 20 पद

4. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग- 20 पद

5. इलेक्ट्रोनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रोनिक्स- 20 पद

6. इंस्ट्रूमेंटशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटशन- 20 पद

नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस- 120 पद

उम्मीदवार की योग्यता-

डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुलटाइम डिप्लोमा होना चाहिए।

नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास आर्ट्स/साइंस/कॉमर्स/बीए/बीएससी/बीकॉम/बीबीए/बीबीएम/बीसीए की रेगुलर ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा-

उम्मीदवार की आयु सीमा अप्रेंटिशिप नियम के अनुसार निर्धारित की गई है।

स्टाईपेंड-

1. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 10,500 रुपये दिए जाएंगे।

2. नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 11,500 रुपये दिए जाएंगे।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) अप्रेंटिशिप पद भर्ती 2024 ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें