Indian Navy Recruitment 2024: नौसेना में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत खास बातें
- Indian Navy Recruitment 2024: इंडियन नेवी ने मेडिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2024 है।
Indian navy medical assistant post vacancy 2024: इंडियन नेवी ने सेलर पदों पर कैंडिडेट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 7 सितंबर, 2024 से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करें और जल्द से जल्द आवेदन करें। इस भर्ती के जरिए नवंबर 2024 बैच में एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) के लिए मेडिकल ब्रांच में सेलर को नियुक्त किया जाएगा।
योग्यता –
1. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) परीक्षा फिजिक्स, बायोलॉजी और केमेस्ट्री पास होना आवश्यक है।
2. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का कम से कम 50 प्रतिशत अंक से पास होना जरूरी है और हर विषय में कैंडिडेट के कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए।
3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की जन्म तारीख 1 नवम्बर, 2003 से 30 अप्रैल, 2007 के बीच की होनी चाहिए।
एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) पद ऑफिशियल नोटिफिकेशन
एसएसआर (मेडिकल असिस्टेंट) पदों के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
7. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 60 रुपये + जीएसटी एप्लीकेशन फीस देनी होगी।
सिलेक्शन प्रक्रिया-
SSR (Med Asst) 02/2024 बैच की चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होंगे। चरण I-10+2 PCB (फिजिक्स, बायोलॉजी और केमेस्ट्री), चरण II-PFT, लिखित परीक्षा और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्टिंग किया जाएगा। उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता परीक्षा (10+2) में फिजिक्स, बायोलॉजी और केमेस्ट्री में प्राप्त कुल प्रतिशत के आधार पर होगी। शॉर्टलिस्टिंग राज्य वार (स्टेट वाइज) की जाएगी।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।