Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Coast Guard Recruitment 2024 icg group c recruitment notification eligibility and how to apply last date

Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप सी पदों पर भर्ती, 15 दिसंबर तक आवेदन का मौका

  • Indian Coast Guard Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में एमटीएस व ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती निकाली है। पढ़ें यहां वैकेंसी से जुड़ी अपडेट-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 07:02 PM
share Share

ICG Recruitment 2024: कोस्ट गार्ड में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोर्ट गार्ड (ICG) ने ड्राफ्ट्समैन और एमटीएस (MTS Poen) की भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 से चल रही है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। जानें आईसीजी वैकेंसी डिटेल-

पदों का नाम-

ड्राफ्ट्समैन (Draughtsman Group-C)- 01

एमटीएस (Peon)- 02

योग्यता- इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या समुद्री इंजीनियरिंग या नौसेना वास्तुकला और जहाज निर्माण में डिप्लोमा या किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से उपरोक्त विषयों में से किसी में ड्राफ्ट्समैनशिप में सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। एमटीएस पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास या उसके समकक्ष होना अनिवार्य है। आईसीजी ने इन पदों पर अनुभव संबंधित योग्यता भी मांगी है। उम्मीदवारों को योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा-

ड्राफ्ट्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित की गई है। एमटीएस पद के लिए आवेदक की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है।

आवेदन का तरीका-

विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन में ही आवेदन पत्र उपलब्ध कराया गया है, जिसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए दस्तावेज को स्पीड पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा-

पता है- डायरेक्टोरेट ऑफ रिक्टूमेंटम, कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टर, कोस्ट गार्ड एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्पलैक्स, सी-1, फेज II, इंडस्ट्रियल एरिया, सेक्टर-62, नोएडा, यूपी-201309।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें