Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Indian Bank Recruitment 2024: Apply for 300 posts at indianbank in

Indian Bank Recruitment : इंडियन बैंक में निकली 300 पदों पर भर्ती, 2 सितंबर तक करें आवेदन

  • इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 04:40 AM
share Share

इंडियन बैंक ने स्थानीय बैंक अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन बैंक में 300 पदों को भरा जाएगा। इस समय भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर है।

राज्यवार पदों का विवरण-

महाराष्ट्र: 40 पद

गुजरात: 15 पद

कर्नाटक: 35 पद

तमिलनाडु/पुडुचेरी: 160 पद

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना: 50 पद

आयु सीमा- उम्मीदवार की उम्र 20 से 30 साल तक होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है। 

शैक्षणिक योग्यता- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है। उम्मीदवार के पास वैध मार्क-शीट/ डिग्री/प्रमाणपत्र होना जरूरी है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। 

आवेदन शुल्क- आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान के लिए लेनदेन शुल्क, यदि कोई हो, उम्मीदवारों द्वारा वहन किया जाएगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती अभियान में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर, बैंक अपने चयन के तरीके पर आखिरी निर्णय लेगा। उम्मीदवारों को टेस्ट या इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर केवल ईमेल या बैंक वेबसाइट के माध्यम से जारी किए जाएंगे। परीक्षा 200 अंकों की होगी और इंटरव्यू 100 अंकों का होगा।

ऐसे करें आवेदन-

आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएं

होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें

इसके बाद स्थानीय बैंक अधिकारी के आवेदन लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें 

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें 

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

इंडियन बैंक स्थानीय बैंक अधिकारी भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in को विजिट करें।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें